Move to Jagran APP

विशेषज्ञों की मदद से जल्द तैयार होगा गैरसैंण के विकास का ब्ल्यू प्रिंट: त्रिवेंद्र

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने के बाद अब इसके विकास का ब्ल्यू प्रिंट तैयार किया जाएगा।

By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Published: Fri, 06 Mar 2020 11:59 AM (IST)Updated: Fri, 06 Mar 2020 11:59 AM (IST)
विशेषज्ञों की मदद से जल्द तैयार होगा गैरसैंण के विकास का ब्ल्यू प्रिंट: त्रिवेंद्र
विशेषज्ञों की मदद से जल्द तैयार होगा गैरसैंण के विकास का ब्ल्यू प्रिंट: त्रिवेंद्र

गैरसैंण, राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने के बाद अब इसके विकास का ब्ल्यू प्रिंट तैयार किया जाएगा। अवस्थापना सुविधाओं का विकास विशेषज्ञों की मदद से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड की स्थापना सरकार का क्रांतिकारी फैसला है। इससे देवभूमि में धाॢमक पर्यटन को बढ़ावा देने में बड़ी मदद मिलेगी। हरिद्वार में महाकुंभ में शाही सवारियों के लिए वनवे व्यवस्था रहेगी। 

loksabha election banner

मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का मुद्दा बेहद सोच-समझकर लिया गया है। उत्तराखंड राज्य का गठन दूरस्थ क्षेत्रों के विकास के लिए हुआ है। राज्य गठन के पीछे शहादत, कुर्बानियों और जन आकांक्षाओं को भुलाया नहीं जा सकता। अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे, इस फैसले के पीछे असल मकसद यही है। 

उन्होंने कहा कि गैरसैंण का विकास भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया जाएगा। मिनी सचिवालय जल्द बनेगा। इस मुद्दे पर कांग्रेस की ओर से लगाए जाने वाले आरोपों पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दस वर्ष तक राज्य में सरकारें रही हैं, नारायण दत्त तिवारी से लेकर हरीश रावत तक कई अनुभवी मुख्यमंत्री भी रहे, बावजूद इसके पार्टी सिर्फ सोच-विचार करती रही। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी विकास की बात हो तो देहरादून में त्यूणी, चमोली में नीति माणा, हरिद्वार में खानपुर को ध्यान में रखा जाना जरूरी है। इस घोषणा के दौरान भावुक होने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण के दौरान ऐसी घटनाएं-दुर्घटनाएं हुई हैं, मस्तिष्क में उनका चित्र उमड़ते ही भावुकता स्वाभाविक तौर पर उमड़ जाती है। 

उन्होंने कहा कि हरिद्वार में महाकुंभ को लेकर सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं। क्राउड मैनेजमेंट के लिए अखाड़ों की शाही सवारियों के लिए वनवे व्यवस्था की गई है। साथ ही महामंडलेश्वर नगर बनाया जा रहा है। इसके लिए 1500 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध हुई है। इससे पार्किंग की दिक्कत नहीं होगी। 

जनभावना के अनुरूप काम कर रही सरकार: तीरथ

पौड़ी गढ़वाल सीट से भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार जनभावना के अनुरूप काम कर रही है। उन्होंने बजट को सराहनीय बताने के साथ ही गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा का स्वागत किया है।

एक बयान में सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार सराहनीय एवं जनता के हित का बजट लाई है। इससे प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि ये बजट गांव गरीब किसान के हित का बजट है। बजट में दस प्रतिशत की बढ़ोतरी से औद्योगिक विकास पर ज्यादा फोकस किया जाएगा जिससे अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि गैरसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा कर सरकार ने जनभावना व राज्य के लिए संघर्ष करने वालों का सम्मान किया है। सरकार ने एक शुरुआत की है जिसका अच्छा परिणाम आएगा।

यह भी पढ़ें: माला पहलकर सदन में आए सीएम तो विपक्ष ने उठाया सवाल, पढ़िए पूरी खबर 

चारधाम देवस्थानम बोर्ड में छह विधायकों को नामित करेगी विधानसभा

चारधाम देवस्थानम बोर्ड में छह विधायकों को विधानसभा नामित करेगी। इस संबंध में सरकार की ओर रखे गए प्रस्ताव को सदन ने स्वीकृति दे दी। दरअसल, चारधाम देवस्थानम प्रबंधन अधिनयम में व्यवस्था है कि चारधाम देवस्थानम बोर्ड में छह विधायकों को विधानसभा नामित करेगी। संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने गुरुवार को यह प्रस्ताव रखा, जिसे स्वीकृति दे दी गई।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Budget session 2020: राज्यपाल अभिभाषण पर हुई चर्चा, सत्तापक्ष ने सराहा तो विपक्ष ने दिखाया आइना


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.