Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागेश्वर में थूक लगाकर बनाई रोटियां, पुलिस ने जेल भेजे दो मुस्लिम युवक; CM धामी बोले- 'सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी'

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 04:04 PM (IST)

    Bageshwar Uttarayani Mela उत्तराखंड के बागेश्वर में चल रहे उत्तरायणी मेले में दो मुस्लिम युवकों को थूक लगाकर रोटी बनाते हुए पकड़ा गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठन भड़क गए और मेलास्थल पर जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    Bageshwar Uttarayani Mela: दोनों युवकों को गिरफ्तार किया. Jagran

    जागरण संवाददाता, बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर में सरयू नदी के तट पर चल रहे उत्तरायणी मेले का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है। रामपुर से आए मुस्लिम समुदाय के दो युवकों को थूक लगाकर रोटी बनाते हुए पकड़ा गया है। इन युवकों ने मेले में दुकान लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठन भड़क गए और मेलास्थल पर जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। पुलिस ने बवाल की आशंका पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पहले वीडियो को सत्यापित कराया और पुष्टि होने के बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उत्तराखंड में इस तरह के मामले पूर्व में देहरादून और मसूरी में सामने आए थे।

    बागेश्वर उत्तरायणी के होने का मिला शक, तो की जांच

    पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि गुरुवार की रात इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में थूक लगाकर रोटी बनाते हुए एक युवक दिख रहा है। जबकि दूसरा उसके पास में ही खड़ा है और उसका समर्थन कर रहा है। वीडियो बागेश्वर उत्तरायणी का होने के बाद रात में ही पुलिस टीम से सत्यापन कराया गया तो मामला सही निकला।

    रोटी की सांकेतिक तस्वीर।

    दोनों युवकों को गिरफ्तार किया, आमिर और फिरासत हैं नाम

    एसपी चंद्रशेखर घाेड़के ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत भी पुलिस से की थी। बागेश्वर का सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश पर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनका नाम आमिर पुत्र शौकत अली और फिरासत पुत्र लियाकत निवासी टांडा बदली जिला रामपुर (उत्तर प्रदेश) है। इनके विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की गई है। साथ ही स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। 

    पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेशी के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। दोनों के खिलाफ बीएनएस धारा 196 (1)/274/299 के तहत मुकदमा दर्ज किया था

    बागेश्वर उत्तरायणी भी पहुंच गए थूक जेहादी, सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी: धामी

    चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लैंड जेहाद, थूक जेहाद और दंगा विरोधियों के विरुद्ध भाजपा सरकार मजबूत कानून लेकर आई है। थूक जेहादी अब बागेश्वर के उत्तरायणी मेले में भी पहुंच गए हैं। शुक्रवार को घटना सामने आने के बाद पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    सीएम धामी ने लोहाघाट में नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी गोविंद वर्मा के समर्थन में सभा की। इस दौरान उन्होंने कहा कांग्रेस ने वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति की है, भाजपा संतुष्टीकरण की राजनीति करती है। कांग्रेस की नीयत में खोट है। इस दौरान सीएम ने विकास कार्य गिनाए। कहा सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की डीपीआर तैयार हो रही है। योजना लोहाघाट नगर की प्यास बुझाएगी। सशक्त कानून के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। धामी ने प्रदेश सरकार के तीन वर्ष के काम भी गिनाए। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा शामिल रहे।

    ये भी पढ़ेंः देह व्यापार की सूचना पर होटल वाई-वाई पहुंचे अफसर तो रह गए दंग, कमरे में कपल की हालत देखकर सीज किया Hotel

    ये भी पढ़ेंः पाकिस्तानी शुमायला खान से वेतन रिकवर करेगा शिक्षा विभाग! मां माहिरा अख्तर ने भी नागरिकता छिपाकर की थी शिक्षक की नौकरी