Move to Jagran APP

200 वर्ष की गुलामी और 100 वर्ष का संघर्ष को संजोए रखना

जिले में 75 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 16 Aug 2022 03:59 PM (IST)Updated: Tue, 16 Aug 2022 03:59 PM (IST)
200 वर्ष की गुलामी और 100 वर्ष का संघर्ष को संजोए रखना
200 वर्ष की गुलामी और 100 वर्ष का संघर्ष को संजोए रखना

200 वर्ष की गुलामी और 100 वर्ष का संघर्ष को संजोए रखना

loksabha election banner

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : जिले में 75वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रभातफेरी निकली और देशभक्ति गीत से शहर गुंजायमान रहा। नुमाइशखेत मैदान पर प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।

प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिव लाल वर्मा की वीरांगना नंदी वर्मा को अंगवस्त्र भेंट किए। कहा कि 200 वर्ष की गुलामी और 100 वर्ष के संघर्ष के बाद आजादी मिली है। आजादी को संजोए रखना है। कर्तव्य का निष्ठा से निर्वहन करना है। सभी भाषा, धर्म और संस्कृति का सम्मान करना होगा। प्रभारी मंत्री ने शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। प्रेस क्लब के पास पौधारोपण किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, जिलाधिकारी रीना जोशी आदि मौजूद थे।

शिक्षकों को मिला सम्मान

स्कूली बच्चों को सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सीनियर सीटिजन ने कोतवाल जगदीश ढकरियाल, प्रधानाध्यपक नरेंद्र गिरी, ख्याली राम शर्मा को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यालयों पर ध्वजारोहण

जिलाधिकारी रीना जोशी ने जिला कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह ने विकास भवन, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन पर ध्वजारोहण किया। डीएम ने अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

कमल और सुहानी ने जीती दौड़

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय क्रास कंट्री अंडर 14 बालक वर्ग कमल सिंह टंगड़िया ने जीती। हिमांशु दूसरे और तरुण कनेरा तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में सुहानी प्रथम, मोनिका दूसरे, ज्योति तीसरे स्थान पर रही। 15 से 17 बालक वर्ग में करन कुमार, नवीन सिंह, मनीष कुमार, ओपन महिला वर्ग में कोमल खडाई, विशाका शाह, मनीषा टाकुली, पुरुष ओपन में लक्की गढि़या, पवन सिंह रावत, सुनील कुमार क्रमश: रहे।

विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करालापालड़ी में भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि करायत ने ध्वजारोहण किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. महेंद्र सिंह करायत के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर फते सिंह करायत आदि मौजूद थे। कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा में प्रधानाचार्य डा. आशा तिवारी, मोहन खिलाड़ी ने ध्वजारोहण किया। मंडलसेरा में प्रधानाचार्य राखी राज ने ध्वजारोहण किया। सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज के छात्रों ने प्रभातफेरी निकाली। प्रधानाचार्य रमेश चंद्र ने ध्वजारोहण किया। राजकीय इंटर कालेज रवांइखाल में प्रधानाार्य मदन मोहन जोशी, राइंका बागेश्वर में दीप जोशी ने ध्वजारोहण किया। जिले के कांडा, कपकोट, गरुड़, काफलीगैर, दुग नाकुरी, धरमघर आदि क्षेत्रों में 15 अगस्त धूमधाम के साथ मनाया गया।

कपकोट में विधायक ने किया ध्वजारोहण

कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया ने केदारेश्वर मैदान में ध्वजारोहण किया। स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। उत्तराखंड के लोक संस्कृति के हस्ताक्षर प्रहलाद मेहरा ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सम्मानित किया गया।

भारतीय मजदूर संघ ने गागरीगोल कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। इधर, नुमाइशखेत पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में डेढ़ वर्ष की मनिका साह का नृत्य आकर्षक रहा। इस दौरान उनके पतिा संगम साह, माता गरिमा साह आदि मौजूद थे। इधर, कांग्रेस ने प्रभातफेरी निकाली। पार्टी कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक ललित फस्वार्ण, हरीश ऐठानी आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.