Move to Jagran APP

धूमधाम से मनाया गया 70वां गणतंत्र दिवस

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : 70वां गणतंत्र दिवस जिले में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शनि

By JagranEdited By: Published: Sun, 27 Jan 2019 11:16 PM (IST)Updated: Sun, 27 Jan 2019 11:16 PM (IST)
धूमधाम से मनाया गया 70वां गणतंत्र दिवस
धूमधाम से मनाया गया 70वां गणतंत्र दिवस

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : 70वां गणतंत्र दिवस जिले में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शनिवार की सुबह साढ़े छह बजे प्रभात फेरी निकाली गई। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कलक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र एवं राष्ट्र के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इस मौके पर एडीएम राहुल कुमार गायेल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बालम ¨सह बिष्ट, खान अधिकारी रवि नेगी, जिला पूíत अधिकारी अरुण कुमार वर्मा सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। -------- जिला प्रभारी मंत्री ने परेड की सलामी ली राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), महिला कल्याण एवं बाल विकास, पशुपालन, मत्स्य विकास रेखा आर्या ने पुलिस लाइन में आयोजित परेड कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। झंडा रोहण कर परेड की सलामी ली। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर ¨सह ने बताया कि उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले जिले के पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी, ललित मोहन भट्ट एवं प्यारे लाल को उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। -------- नुमाइशखेत में सामूहिक ध्वजारोहण जिला प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने नुमाईशखेत में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिभाग किया और सामूहिक रूप से झंडारोहण किया गया। इस मौके पा भाजपा जिलाध्यक्ष शेर ¨सह गढि़या, पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, पूर्व मंत्री राम प्रसादटम्टा, मनोहर राम, हरीश सोनी, गीता रावल, दलीप खेतवाल, सीडीओ एसएसएस पांगती, एडीएम राहुल गोयल, एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी, ईओ राजदेव जायसी आदि मौजूद थे। -------- स्वतंत्रता सेनानी सम्मानित डीएम ने बास्ती गांव में उपचार में सराहनीय करने पर डॉ. सिद्धार्थ पाटनी, विक्रम वर्मा, स्वतंत्रता सेनानी स्व. लक्ष्मण ¨सह धपोला की पत्नी भगवती देवी को सम्मानित किया। -------- सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों ने मोहा मन गरुड़: तहसील मुख्यालय में एसडीएम जयवर्धन शर्मा, विकासखण्ड मुख्यालय में ब्लाक प्रमुख भरत फर्सवाण, दीनदयाल उपाध्याय विद्या मंदिर गागरीगोल में जिपंस शिव ¨सह बिष्ट, खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में बीईओ यूएस रावत, खोलिया विवेकानंद इका गरुड़ में प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र जोशी, सरस्वती शिशु मंदिर गरुड़ में प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र फुलारा, सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल में प्रबंधक जावेद सिद्दकी, कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल में केएस नेगी, आदर्श ज्ञानार्जन विद्यालय में प्रबंधक मोहन जोशी, राजूहा रौल्याना में नीरज पंत, राजूहा उड़खुली में शंकर टम्टा, राजूहा मटेना में डीएल वर्मा, राइका गरुड़ में प्रधानाचार्य बीआर आर्या, इका गागरीगोल में एनएस अलमिया, राइका तिलसारी में रामकुमार, राबाइका पाये में प्रेमा भट्ट, राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में प्राचार्य डॉ पीसी पांडेय ने ध्वजारोहण किया। बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविताएं, नाटक समेत अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। --------- बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी बागेश्वर : गणतंत्र दिवस विभिन्न स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली और ध्वजारोहण किया गया। राउप्रावि नैल कत्यूर में वरिष्ठ अध्यापक हेम चंद्र पांडेय द्वारा झंडा फहराया गया और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। राइंका भटखोला, कपकोट, कांडा, दुग नाकुरी, में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया। मां ऊमा बाल शिक्षा स्वास्थ्य मंदिर कपकोट में बच्चों ने देश भक्ति पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर प्रधानाचार्य दीपक कपकोटी, सभासद तनुज तिरुवा, हिम्मत ¨सह कपकोटी, अर¨वद उपाध्याय, हरिमोहन ऐठानी, कमल जोशी, चंद्र प्रकाश, प्रियंका कपकोटी, सरिता कपकोटी, गंगा बसेड़ा आदि मौजूद थे। नगर पंचायत कपकोट में अध्यक्ष गो¨वद ¨सह बिष्ट ने ध्वजारोहण किया। कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कपकोट के प्रधानाचार्य मोहिनी पांडे, बागेश्वर में डॉ. आशा तिवारी, कठपुड़ियाछीना, जीजीआईसी आदि ने बच्चों को मिष्ठान वितरित किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. महेंद्र ¨सह करायत उमावि पालड़ीछीना में प्रधानाचार्य धीरेंद्र नेगी, फते ¨सह करायत ने झंडा फहराया।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.