Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लास्टिक के चावल से मचा हड़कंप, सैंपल जांच को भेजे

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 07 Jul 2017 06:04 PM (IST)

    अल्‍मोड़ा नगर में प्लास्टिक कोटेड चावल पहुंचने का अंदेशा उभर आया है। ऐसा संदिग्ध मामला एक रेस्टोरेंट मे ग्राहकों की शिकायत के बाद प्रकाश में आया।

    Hero Image
    प्लास्टिक के चावल से मचा हड़कंप, सैंपल जांच को भेजे

    अल्मोड़ा, [जेएनएन]: नगर में प्लास्टिक कोटेड चावल पहुंचने का अंदेशा उभर आया है। ऐसा संदिग्ध मामला एक रेस्टोरेंट में ग्राहकों की शिकायत के बाद प्रकाश में आया। हालांकि, जांच के बाद ही मामला स्पष्ट होने की संभावना है। सूचना मिलते ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सैंपल भर जांच के लिए भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    माल रोड पर स्वागत परिसर में छोटा सा भट्ट रेस्टोरेट स्थित है। जहां प्लास्टिक के चावल होने का मामला प्रकाश में आया है। रेस्टोरेंट स्वामी हरीश चंद्र भट्ट ने बताया कि नंदादेवी बाजार स्थित एक दुकान से उन्होंने परमल चावल क्रय किया। इसमें से गुरुवार को चावल पकाए गए। रेस्टोरेंट पहुंचे कुछ ग्राहकों ने शिकायत की कि चावल खाने में रबर जैसे प्रतीत हो रहे है और इनसे पेट में गैस सी बन रही है। 

     

    इससे रेस्टोरेंट स्वामी हरकत में आए। उन्होंने जांच के लिए कुछ चावल निकाल एक कटोरी मे भिगा दिए, लेकिन तीन-चार घंटे बाद भी वह फूले नहीं, बल्कि जस के तस रहे। वहीं पके चावल की गेंद जैसे गोले बनाए और उन्हे उछाला, तो वह रबर की गेद की तरह उछलने लगे। इससे शक बढ़ गया और इसकी सूचना प्रशासन व पुलिस को दी गई। 

     

    देर शाम एसडीएम विवेक राय के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह व एसआई गणेश मनोला के नेतृत्व में टीम पहुंची और सैंपल भरा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। सैंपल की जांच के लिए भेज दिया है। यह चावल किच्छा की कंपनी का है। दोषी साबित होने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी।

     

     यह भी पढ़ें: मक्खनपुर में नकली दवाई का जखीरा पकड़ा, दो हिरासत में

    यह भी पढ़ें: खाने-पीने की चीजों में तेजी से घुल रहा है मिलावट का जहर

     यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की औषधीय वनस्पति के उत्पाद होंगे पेटेंट