Move to Jagran APP

अल्मोड़ा के तेरह वार्डो की तस्वीर हुई साफ

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : मंगलवार को करीब पांच घंटों की मतगणना के बाद अल्मोड़ा के तेरह

By JagranEdited By: Published: Tue, 20 Nov 2018 04:48 PM (IST)Updated: Tue, 20 Nov 2018 04:48 PM (IST)
अल्मोड़ा के तेरह वार्डो की तस्वीर हुई साफ
अल्मोड़ा के तेरह वार्डो की तस्वीर हुई साफ

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : मंगलवार को करीब पांच घंटों की मतगणना के बाद अल्मोड़ा के तेरह वार्डो की निकाय चुनावों की तस्वीर साफ हो गई है। सभासद पद के लिए 51 उम्मीवार मैदान में थे। जिनमें से 13 उम्मीदवारों के सिर पर ताज सजा।

loksabha election banner

नगर के जीआइसी में मंगलवार की सुबह आठ बजे से वार्ड सभासदों के मतों की गिनती शुरू हो गई थी। करीब दो ढाई घंटे की मतगणना के बाद परिणाम भी आने शुरू हो गए थे। मतगणना के बाद वार्ड संख्या एक सेलाखोला में दीपा साह 379 मत पाकर विजयी घोषित हुई जबकि उनकी प्रतिद्वंदी चंद्रा जोशी को महज 182 मतों से संतोष करना पड़ा। वार्ड नंबर दो रामशिला से तरन्नुम बी 433 पाकर विजय श्री हासिल की उनकी प्रतिद्वंदी रीना वर्मा को 286 मत मिले। वार्ड संख्या तीन बद्रेश्वर से मनोज जोशी 582 पाकर विजयी हुए जबकि प्रतिद्वंदी हिमांशु काडपाल को 238 मत मिले। वार्ड संख्या चार एनटीडी से सौरभ वर्मा को सर्वाधिक 843 पाकर विजयी घोषित हुए जबकि उनके प्रतिद्वंदी रॉबिन भंडारी को महज 410 मत मिले। वार्ड संख्या पांच त्रिपुरा सुंदरी वार्ड से विजय पांडे को 386 पाकर विजय श्री हासिल किए। जबकि प्रतिद्वंदी प्रेमा गुरुरानी को 246 मतों से ही संतोष करना पड़ा। वार्ड संख्या छह लक्ष्मेश्वर से अमित साह 586 पाकर विजयी हुए जबकि उनके प्रतिद्वंदी संतोष कुमार को 405 मत मिले। वार्ड संख्या सात से मुरली मनोहर वार्ड से दीप्ति सोनकर 534 मत पाकर विजय श्री हासिल की। जबकि प्रतिद्वंदी शशि टम्टा को 460 मतों से ही संतोष करना पड़ा। वार्ड संख्या आठ बालेश्वर से जगमोहन बिष्ट को 349 मतों से मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी को संजय मटेला को 286 मतों से संतोष करना पड़ा। वार्ड संख्या नौ विवेकानंद पुरी से हेम तिवारी को विजयी घोषित किया गया। हेम को 247 और उनके प्रतिद्वंदी दीप जोशी को 239 मत मिले। वार्ड संख्या दस राजपुरा से सचिन कुमार को 445 पाकर विजयी हुए। जबकि उनके प्रतिद्वंदी प्रमोद कुमार को 356 मत मिले। ग्यारह नंबर वार्ड नंदा देवी से राजेंद्र तिवारी ने 420 मत पाकर विजय श्री हासिल की और उनके प्रतिद्वंदी महेंद्र सिंह को 355 मत प्राप्त हुए। वार्ड संख्या बारह रैलापाली वार्ड से रेखा आल्मियां 232 मत पाकर विजयी हुई जबकि उनकी प्रतिद्वंदी चंद्रा देवी को 205 मत ही प्राप्त हो सके। वार्ड संख्या तेरह दुगालखोला वार्ड से आशा रावत 331 मत पाकर विजयी हुई जबकि उनकी प्रतिद्वंदी भगवती गुरुरानी को 270 मतों से संतोष करना पड़ा। निर्वाचन आयोग ने सभी विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.