Move to Jagran APP

राजकीय विद्यालयों को मिले 83 अतिथि शिक्षक

अल्मोड़ा जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी संवर्ग में 83 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गई

By JagranEdited By: Published: Thu, 05 Nov 2020 06:15 PM (IST)Updated: Thu, 05 Nov 2020 06:15 PM (IST)
राजकीय विद्यालयों को मिले 83 अतिथि शिक्षक
राजकीय विद्यालयों को मिले 83 अतिथि शिक्षक

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी संवर्ग में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए गुरुवार को कलक्ट्रेट परिसर में काउंसलिंग हुई। इसके माध्यम से जिले के विभिन्न विद्यालयों के लिए 83 शिक्षक मिल गए हैं।

loksabha election banner

काउंसलिंग में अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की गई। इसके आधार पर एलटी सामान्य शाखा के विभिन्न विषयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गई। जिसमें हिंदी में 14, अंग्रेजी में 15, विज्ञान में 13, कला में 11, व्यायाम में 16, सामाजिक विज्ञान में 1, गणित में 3 तथा संस्कृत में 2 अतिथि शिक्षक शामिल हैं। वहीं महिला शाखा में विज्ञान, व्यायाम व हिंदी में 1-1 तथा अंग्रेजी व गृह विज्ञान में 2-2 अतिथि शिक्षक शामिल है। इन सभी को मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। सभी नियुक्त अतिथि शिक्षकों से एक सप्ताह के भीतर विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

काउंसलिंग के दौरान अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी एचबी चंद, मुकेश जोशी, धीरेंद्र कुमार पाठक, जगदीश सिंह, रविराज साह, सुमित कनवाल, मनोज कांडपाल, प्रशांत शर्मा, तरुणराज, प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल, बलवंत तड़ागी समेत विभिन्न विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

-------------

एमए-बीएफए के साथ बीएड की बाध्यता समाप्त हो

अल्मोड़ा : एमए के साथ बीएफए (बेचलर आफ फाइन आर्ट) उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं ने सहायक अध्यापक एलटी में नियुक्ति के लिए बीएड की बाध्यता समाप्त किए जाने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि विगत माह उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा एलटी सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसमें इन अभ्यर्थियों से भी बीएड मांगा गया है। ऐसे में सैकड़ों अभ्यर्थी आवेदन करने से वंचित हो रहे हैं। इस संबंध में अभ्यर्थियों ने गुरुवार को राज्य सभा सदस्य व पूर्व विधायक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में हरीश आर्या, भीम चंद्र, मजिता बिष्ट, हेमलता, बबीता, जगमोहन, नीमा व ममता आदि मौजूद रहे।

.....

एचएनबी इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन स्पर्धा नौ को

अल्मोड़ा : जिला खेल कार्यालय की ओर से नौ नवंबर को कोविड वारियर से कोविड विनर के लिए बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में आयोजित की जा रही है। इसका उद्देश्य लोगों में कोविड-19 से उत्पन्न नकारात्मकता को दूर करना है। उन्होंने कोविड-19 संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों से इस प्रतियोगिता में शामिल अथवा मौजूद रहने का आह्वान किया है।

......

भाषण प्रतियोगिता में आदित्य अव्वल

अल्मोड़ा : संकुल केंद्र सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम के छात्र आदित्य त्रिपाठी ने भाषण प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान की ओर से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। भाषण का विषय स्वच्छ भारत अभियान था। भाषण प्रतियोगिता पूरे प्रांत के अलग-अलग विद्यालयों में संपन्न हुई थी। यह प्रतियोगिता संस्कृत भाषा में आनलाइन हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य भैरव सिंह कार्की ने बताया कि आदित्य त्रिपाठी कक्षा पांचवी के छात्र हैं। वह अब तक विद्यालय, संकुल, संभाग तथा प्रांत स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सफलता अर्जित कर चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.