Almora: निजी कंपनी के जीएम और गार्ड से मारपीट, जान से मारने की धमकी
Almora Crime उत्तराखंड के पहाड़ी शहर अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में निर्माण कार्य कर रही निजी कंपनी के महाप्रबंधक और गार्ड के साथ पांच लोगों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। जीएम की तहरीर पर पुलिस ने पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अब पूरे मामले की जांच की जा रही है।
जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। Almora: यहां बेस अस्पताल में भवनों का निर्माण कार्य कर रही निजी कंपनी के महाप्रबंधक और गार्ड के साथ पांच लोगों ने मारपीट कर दी। हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी है। कंपनी के जीएम की रिपोर्ट पर हमलावरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इन दिनों सागर प्रेसीडेंसी सेक्टर 50 नोएडा की एक निजी कंपनी यहां बेस अस्पताल में भवनों का निर्माण कार्य कर रही है। कंपनी के महाप्रबंधक सतीश त्यागी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीते 21 अगस्त की रात साढ़े 10 बजे उनके स्टोर सहायक आशीष शुक्ला से बेस अस्पताल में ही कार्य करवा रही दूसरी कंपनी के तीन सुरक्षा गार्डों ने नशे की हालत में मारपीट की और उसका मोबाइल छीन लिया।
आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी
दूसरे दिन 22 अगस्त को जीएम सतीश त्यागी ने मध्यस्थता कर मामला सुलझा दिया और स्टोर सहायक का मोबाइल भी वापस दिला दिया। लेकिन कुछ देर बाद ही कुछ लोग उसके आफिस में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। उनसे कंपनी का काम भी बंद करने को कहा गया।
मना करने पर आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी। इधर 23 अगस्त को एकबार फिर पांच सतीश त्यागी के कार्यालय पहुंचे और उनसे मारपीट शुरू कर दी। कंपनी के वाहनों को अस्पताल के अंदर नहीं जाने देने की धमकी दी।
महाप्रबंधक सतीश त्यागी ने कोतवाली पहुंचकर सुरक्षा देने तथा हमलावरों पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई। कोतवाल जगदीश देउपा ने बताया कि आरोपित हिमांशु साह, दीपक कुमार, सुमित टम्टा, करन कुमार और विनय किरौला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अब पूरे मामले की जांच की जा रही है।