Move to Jagran APP

शपथ के बहाने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पंचायत प्रतिनिधियों को दी जनसेवक बनने की सीख

अल्मोड़ा जिले के सबसे बड़े विकासखंड में शपथ ग्रहण समारोह कुछ अलग अंदाज में हुआ। समारोह में मौजूद पूर्व सीएम हरीश रावत ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को नसीहत दी।

By JagranEdited By: Published: Fri, 29 Nov 2019 11:05 PM (IST)Updated: Sat, 30 Nov 2019 06:16 AM (IST)
शपथ के बहाने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पंचायत प्रतिनिधियों को दी जनसेवक बनने की सीख
शपथ के बहाने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पंचायत प्रतिनिधियों को दी जनसेवक बनने की सीख

संवाद सूत्र, ताड़ीखेत (रानीखेत) : जिले के सबसे बड़े विकासखंड में शपथ ग्रहण समारोह कुछ अलग अंदाज में हुआ। शपथ के बहाने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को एकता का पाठ पढ़ाया। वहीं 'धन कम मन ज्यादा' के सूत्र पर निष्ठा के साथ काम कर जनसेवक बनने का आह्वान किया। कहा कि चुने गए पंचायत प्रतिनिधि अपना आधार मजबूत रखें, नींव खुद ब खुद सुदृढ़ हो जाएगी। गांव जनकल्याण के केंद्र बिंदू हैं। विकास कार्य कैसे बेहतर हों, ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा लाभ कैसे पहुंचाएं, इस पर काम करें। नसीहत दी कि पशुपालकों, किसान, पिछड़े वर्ग की उन्नति, महिला व बाल कल्याण से जुड़ी योजनाओं का अध्ययन करें। ताकि योजनाओं को अपने पंचायत क्षेत्रों में आकार दे सको।

loksabha election banner

बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सीएम हरीश ने प्रमुख हीरा सिंह रावत के साथ ही जिपं अध्यक्ष उमा सिंह बिष्ट, ज्येष्ठ उप प्रमुख मोहन सिंह व कनिष्ठ उपप्रमुख पुष्कर सिंह समेत सभी जिला पंचायत व बीडीसी सदस्यों को जनसेवक बनने का मंत्र दिया। अपने ब्लॉक प्रमुख के दौर का अनुभव बताया कि आलू बीज को काटा जाए तो दो आख जरूर रखें। एक आख खराब भी हुई तो दूसरी से नया पौधा बनेगा। उन्होंने स्थानीय कृषि, भूगोल, संस्कृति व परंपरागत विषयों का ज्ञान लें। पूरी लगन से डूब जाओ। ========== दोनों खींचें विकास का खाका

हरदा ने प्रमुख हीरा रावत से कहा- पूर्व प्रमुख रचना की तरह विकास का खाका खींचें, लोगों को विकास कायरें से जोड़ने को रोडमैप बनाएं। विशेष आमंत्रित अतिथि जिपं अध्यक्ष उमा सिंह को सलाह दी किबैठक से एक दिन पूर्व सदस्यों के साथ प्लानिंग व काउंसलिंग करें। ताकि अल्मोड़ा जिला पंचायत राज्य में अलग पहचानी जा सके।

============

समेकित विकास पर फोकस : उमा

जिपं अध्यक्ष उमा सिंह बिष्ट ने पूर्व सीएम, उपनेता व प्रमुख के आग्रह पर भरोसा दिलाया कि जो भी प्रस्ताव आएंगे, उस पर अमल किया जाएगा।

-----------

मिल कर काम करना सीखें कांग्रेसी

पूर्व सीएम ने काग्रेसियों को नसीहत दी कि मिलकर काम करना सीखो। धैर्य व प्रतीक्षा ही राजनीति में जीत का आधार है। लोकतंत्र में गाधी व नेहरू की काग्रेस नकारी गई तो ये (सत्त्तापक्ष) भी नहीं रहेंगे। 12 वर्ष में ओड़ा अपनी जगह पर आता है। इससे पूर्व संयुक्त मजिस्ट्रेट ने प्रमुख, ज्येष्ठ उप, कनिष्ठ उप प्रमुख, जिला व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। संचालन गोपाल देव व डीसी पांडे ने किया। =============

ये रहे मौजूद

वरिष्ठ कांग्रेसी कैलाश पांडे व बचे सिंह देव, पालिकाध्यक्ष कल्पना आर्या, जिलाध्यक्ष महेश आर्या, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, जिपं सदस्य देवेंद्र रावत, मीनाक्षी नेगी, शोभा रौतेला व सुरेंद्र फत्र्याल, पप्पी मेहता, प्रेम अधिकारी, खुशाल नेगी आदि।

===================

पूर्व विधायक मदन ने भरी ऊर्जा

द्वाराहाट : यहां एसडीएम आरके पाडे ने प्रमुख दीपक किरौला, ज्येष्ठ उपप्रमुख नंदिता भट्ट व कनिष्ठ उप प्रमुख प्रकाश चंद्र समेत सभी जिपं व बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मदन बिष्ट ने कहा कि शिक्षित युवाओं का नेतृत्व देश व समाज के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने हर संभव सहयोग भरोसा दिया। इस मौके पर पूर्व प्रमुख राजेंद्र किरौला, कैलाश भट्ट, जगदीश बुधानी, चंदन नेगी, सभासद विमला साह, पूर्व नपं अध्यक्ष अनिल चौधरी व कंचन साह, दीपक प्रभाकर साह, गणेश काडपाल, महेश वर्मा, संजीव अरोड़ा, दिगंबर बिष्ट, कमल साह, अर्जुन बिष्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष आशीष वर्मा, राजेंद्र लाल वर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन नारायण रावत ने किया।

=================== पूर्व प्रमुख को दी श्रद्धाजलि

शपथ ग्रहण के बाद पूर्व प्रमुख भूपाल सिंह रावत के निधन पर शोकसभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रख शोक व्यक्त किया। स्व. भूपाल सिंह रावत 1984-89 तथा 1996 से 2001 तक इस विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख रहे।

========== सल्ट में एसडीएम राहुल ने दिलाई शपथ

मानिला (रानीखेत) : यहां एसडीएम राहुल साह ने प्रमुख विक्रम रावत, ज्येष्ठ उप प्रमुख पुष्पा भट्ट व कनिष्ठ उपप्रमुख निर्मला देवी समेत जिपं व बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलाई। समारोह में बीडीसी दीपक शर्मा, मनोज उपाध्याय, भीम सिंह, कनवर भारद्वाज, हर्ष सिंह नेगी, रोहित मेहरा, राधा देवी,रश्मि देवी, हेमा रावत, हंसी भंडारी, देवेंद्र प्रकाश, खष्टी देवी, बलविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.