Move to Jagran APP

कोसी घाटी के खनन पट्टों व स्टोन क्रशरों पर 70 लाख रुपये जुर्माना

संवाद सहयोगी, रानीखेत : सफेद सोने के काले कारोबार के लिए कुख्यात कोसी घाटी में अनियमितत

By JagranEdited By: Published: Wed, 20 Feb 2019 11:02 PM (IST)Updated: Wed, 20 Feb 2019 11:02 PM (IST)
कोसी घाटी के खनन पट्टों व स्टोन क्रशरों पर 70 लाख रुपये जुर्माना
कोसी घाटी के खनन पट्टों व स्टोन क्रशरों पर 70 लाख रुपये जुर्माना

संवाद सहयोगी, रानीखेत : सफेद सोने के काले कारोबार के लिए कुख्यात कोसी घाटी में अनियमितता की शिकायत पर प्रशासन व खान विभाग की संयुक्त टीम ने ताबड़तोड़ छापे मारे। इस दौरान मानक से कहीं अधिक स्टॉक पाए जाने पर छह उपखनिज पट्टों व तीन स्टोन क्रशर मालिकों पर 70,70320 रुपये जुर्माना ठोका गया। साथ ही बगैर रमन्ना ओवरलोड दौड़ रहे चार डंपर सीज कर दिए गए। कार्रवाई देर शाम तक चलती रही।

loksabha election banner

प्रशासन व खान विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार सायं उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में कोसी घाटी के बढेरी, बरधौ, रतौड़ा, नैनीचैक, तिवाड़ीगाव, बेतालघाट, सेठी आदि उपखनिज क्षेत्रों में छापा मारा। अचानक हुई कार्रवाई से खनन व क्रशर कारोबारियों में हड़कंप मच गया। टीम ने बेतालघाट स्थित बाबा स्टोन क्रशर में 802 घन मीटर अवैध उपखनिज पकड़ा। इस पर क्रशर स्वामी पर 905760 लाख रुपया लगाया गया। इसके अलावा बैजनाथ स्टोन क्त्रशर में 1505 घन मी. पर 1524400, मा गिरिजा स्टोन क्त्रशर में 1260 घन मी. अधिक स्टॉक पाए जाने पर 1308800 रुपया जुर्माना लगाया गया।

उधर सेठी गाव में पट्टा धारक दिव्य प्रकाश पर 1890 घन मी. अधिक खनन पर 1031600, देवेन्द्र सिंह के यहां 1450 घन मी. पर 838000, पुष्कर त्रिपाठी के पट्टे पर 350 घन मी. पर 354000, एमएस कन्ट्रक्शन 321 घन मी. पर 482480, इंद्रजीत के यहां 136 घन मी. 319680 तथा विजय सिंह बर्गली के पट्टे पर 120 घन मी. ज्यादा उपखनिज पकड़े जाने पर 305600 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया।

==============

चालकों के पास नहीं थे रमन्ना

छापामारी के दौरान उपखनिज क्षेत्र में बगैर रमन्ने व क्षमता से कहीं अधिक माल लाद कर दौड़ रहे डंपर यूके 04 सीबी 0080, यूके 04 सीए 9872, यूके 04 सीबी 1194 व यूके 04 सीबी 0232 को सीज कर दिया गया। टीम में उपनिदेशक खनन राजपाल लेघा, सर्वेक्षक विनोद कुमार, राजस्व उपनिरीक्षक प्रवीण ह्याकी व राकेश सिंह समेत राजस्व पुलिस के जवान शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.