अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान
संवाद सूत्र, धौलछीना (अल्मोड़ा): विकास खंड भैंसियाछाना के बाड़ेछीना में लगातार हो रही ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, धौलछीना (अल्मोड़ा): विकास खंड भैंसियाछाना के बाड़ेछीना में लगातार हो रही अघोषित विद्युत कटौती से ग्रामीण काफी परेशान हैं। ग्रामीणों ने कई बार विभाग के अधिकारियों से आपूर्ति सुचारू न होने की शिकायत भी की लेकिन इसके बाद भी विभाग के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की।
ब्लॉक के बाड़ेछीना, कुंजा बड़गल, बमन तिलाड़ी, खास तिलाड़ी, अलई, छानी और सुपई में पिछले पंद्रह दिनों से शाम ढलते ही बिजली की आपूर्ति ठप हो जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि रात्रि के समय बिजली न होने के कारण जहां लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं जंगली जानवरों के खौफ के कारण लोग अंधेरे में कहीं आ जा नहीं पा रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि बिजली की आपूर्ति न होने की शिकायत कई बार विभाग के अधिकारियों से भी की गई लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझा। अघोषित विद्युत कटौती से नाराज ग्रामीणों ने विभाग पर अपने कार्यो में लापरवाही बरतने की तोहमत मढ़ी है।
ग्रामीण नरेंद्र सिंह, हरीश, गोकुल सिंह, दान सिंह, राजेंद्र, मनोज ढोलिया, गोपाल सिंह, मनोज सिंह, कुंवर सिंह, राजेंद्र मलवाल समेत अनेक ग्रामीणों ने शीघ्र कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ============ बाड़ेछीना क्षेत्र में बिजली कटौती की कोई शिकायत नहीं मिली है। फिर भी संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को क्षेत्र का दौरा कर समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए जाएंगे।
- डीडी पांगती, अधिशासी अभियंता, विद्युत विभाग, अल्मोड़ा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।