Move to Jagran APP

यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, पांच की मौत; 21 घायल

रामनगर से गैरसैंण जा रही गढ़वाल मोटर यूनियन की बस भतरौजखान से दो किमी आगे खाई में गिर गई। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

By Sunil NegiEdited By: Published: Thu, 06 Sep 2018 04:54 PM (IST)Updated: Thu, 06 Sep 2018 08:33 PM (IST)
यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, पांच की मौत; 21 घायल
यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, पांच की मौत; 21 घायल

रानीखेत, अल्‍मोड़ा [जेएनएन]: रामनगर बद्रीनाथ रोड पर गरुड़खेत के पास सैंगड़ा गधेरा (अल्मोड़ा) में बेकाबू यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 21 घायल हो गए। इनमें 14 की हालत गंभीर है। नाजुक हालत में कुछ को हल्द्वानी ले जाया गया है। दुर्घटना की वजह ब्रेक फेल होना बताया जा रहा।

loksabha election banner

गढ़वाल मोटर यूनियन (जीएमओयू) की बस यूके 04-पीए -0126 गुरुवार को मध्याह्न करीब 12 बजे रामनगर से यात्री लेकर गैरसैंण (गढ़वाल) के लिए रवाना हुई। बस में चालक व परिचालक समेत 26 लोग सवार थे। वाहन रामनगर बद्रीनाथ रोड पर भतरौजखान से करीब तीन किमी आगे सैंगड़ा गधेरा  (गरुड़खेत) क्षेत्र में पहुंचा ही था कि चालक नियंत्रण खो बैठा। नतीजतन बस सड़क से लगभग 120 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। 

बस के परखच्चे उड़ गए। परिचलाक समेत पांच यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। क्षतिग्रस्त बस में फंसे व दबे घायलों को वाहन पलट कर पुलिस की रेस्क्यू टीम व स्थानीय ग्रामीणों ने बमुश्किल बाहर निकाला। चालक कुंदन सिंह निवासी थौली गांव भिक्यिासैंण (अल्मोड़ा) के अनुसार बस के ब्रेक फेल होने के कारण हादसा हुआ। 

डीएम व कप्तान ने जाना हाल 

डीएम नितिन सिंह भदौरिया व एसएसपी पी रेणुका देवी ने पीएचसी भतरौजखान में लाए गए घायलों का हाल जाना। 

हेलीकॉप्टर पहुंचा, अंधेरे ने रोकी उड़ान 

उपनेता करन सिंह माहरा व प्रशासन की रुपोर्ट पर सायं गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जंलीग्रांट देहरादून ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर भी पहुंचा। मगर अंधेरा होने के कारण वह उड़ान नहीं भर सका। ऐसे में घायलों को पहले सीधा गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय रानीखेत ले जाया गया। इनमें से कुछ को  हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।

हादसे में मारे गए यात्री 

1 हिमांशु पुत्र सुरेश ( 20)

2 उमेश नाथ पुत्र हरिनाथ ग्राम थौली (24)

3 प्रेम सिंह (निवासी अज्ञात)

4 परिचालक नंदन 

5 पांचवें मृतक की शिनाख्त नहीं हुई

ये हुए हैं घायल 

(1) वीरेंद्र बिष्ट पुत्र दानसिंह निवासी नौला भिक्यिासैंण (अल्मोड़ा)

(2) भीम बहादुर पुत्र रामसिंह निवासी हाल मासी, मूल निवासी नेपाल

(3) खगेंद्र कार्की पुत्र भीम कार्की हाल निवासी मासी, मूल निवासी नेपाल

(4) मन्नू बाल्मीकि, पुत्र बरिया निवासी गैरसैण (गढ़वाल)

(5) शाहनवाज पुत्र भूरे निवासी कांट मुरादाबाद (उप्र)

(6) कुंदन सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी थौली भिक्यियासैंण (अल्मोड़ा)

(7) असलम हुसैन पुत्र असफाक हुसैन निवासी भिकियासैंण (अल्मोड़ा)

(8) भवानी देवी पत्नी गंगा राम निवासी कोट 

(9) रूपेश बिष्ट पुत्र आनंद सिंग बिष्ट निवासी नौला भिक्यािसैंण (अल्मोड़ा) 

(10) मीना पुत्री प्रकाश राम निवासी देवरापानी 

(11) प्रेमा पुत्री प्रकाश राम निवासी देवरापानी

(12) मो. तौफीक पुत्र अब्दुल रसीद निवासी भटकोट निवासी रामपुर (उप्र)

(13) पंकज रिखारी पुत्र दिनेश निवासी चचरोटी स्याल्दे (अल्मोड़ा)

(14) मुमताज पत्नी असलम हुसैन निवासी भिकियासैंण (अल्मोड़ा)

(15) रामसिंह पुत्र अज्ञात निवासी नेपाल

(16) समीर पुत्र भूरा निवासी रामपुर (उप्र)

(18) जगत सिंह कठायत पुत्र भवन सिंह निवासी हाऊली 

(19) मानसी पुत्री कमला देवी निवासी भतरौजखान (अल्मोड़ा)

(20) कमला देवी पत्नी अज्ञात निवासी भतरोजखान

(21) लाल गिरी पुत्र अज्ञात निवासी रामनगर

एआरटीओ ने हिरासत में लिए चालक से की पूछताछ 

दुर्घटना में बच निकले चालक कुंदन सिंह ने घबराहट में भागने का प्रयास किया। उसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। देर सायं भतरौखान थाने में आरटीओ (कुमाऊं) राजीव मेहरा, एआरटीओ रामनगर विमल पांडे, एआरटीओ अल्मोड़ा आलोक जोशी, टीटीओ अल्मोड़ा प्रमोद चौधरी, आरआइ विनोद गुंज्याल ने आयुक्त राजीव रौतेला के निर्देश पर चालक से गहन पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि हादसे व चालक के बयान लेने के बाद रिपोर्ट आयुक्त व विभाग के उच्चाधिकारियों को दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें: बोलेरो और कार की टक्कर में व्यावसायी की मौत

यह भी पढ़ें: सड़क पर अचानक हुए भूस्खलन से टैंपो ट्रेवलर खार्इ में गिरा, 13 की मौत; दो घायल

यह भी पढ़ें: मैक्स वाहन के खाई में गिरने से चार की मौत, सात घायल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.