वाराणसी के तुलसी घाट में गंगा में डूबने से युवक की मौत, साथी को बचाया गया
रोक के बावजूद वाराणसी के तुलसी घाट पर स्नान करने गए युवक की बुधवार की देर रात गंगा में डूब गया। उसके साथ को वहां मौजूद लोगों ने बचा लिया। एनडीआरएफ के ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, वाराणसी। रोक के बावजूद तुलसी घाट पर स्नान करने गए युवक की बुधवार की देर रात गंगा में डूब गया। उसके साथ को वहां मौजूद लोगों ने बचा लिया। एनडीआरएफ के जवान देर तक डूबे युवक की तलाश गंगा में करते रहे। सूचना पर पहुंचे स्वजन समझ नहीं पा रहे कि युवक कब यहां आ पहुंचा।
अर्दली बाजार के उल्फत बीबी का हाता निवासी ईशु आइसक्रीम का स्टाल लगाता है। वैवाहिक समारोह में भी साथियों के साथ स्टाल लगाने जाता है। बुधवार को भी उसे लंका क्षेत्र में आयोजित एक वैवाहिक समारोह में आइसक्रीम का स्टाल लगाने का काम मिला था।
अपने साथियों दिलीप और राहुल के साथ वहां गया था। वैवाहिक समारोह खत्म होने के बाद तीनों एक साथी की बाइक लेकर रात में घूमने निकले। इसी दौरान गंगा घाट पर आ गए। रात तीन बजे इध-उधर घूमने के बाद तुलसी घाट पर आकर बैठ गए। कुछ लोगों को गंगा में स्नान करता देख तीनों ने भी स्नान करने का मन बनाया और पानी में उतर गए। लगभग 20 मिनट तक पानी में खेलते रहे।
इसी दौरान दिलीप और ईशु गहरे पानी में चले गए। उन्हें डूबता देख एक व्यक्ति ने अपना गमछा फेंका तो उसे दिलीप ने पकड़ लिया। ईशु ने भी खुद को बचाने के लिए दिलीप का पैर पकड़ा लेकिन उसका हाथ छूट गया। जब तक उसे बचाने की कोशिश की जाती तब तक ईशु नदी में समा गया। उसके साथी दिलीप और राहुल ने इसकी सूचना उसके घर पर दी।
पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन रात होने की वजह से तलाश नहीं की जा सकी। सुबह एनडीआरएफ के जवान देर तक ईशु कीू तलाश गंगा में करते रहे। ईशु तीन भाइयों में बीच का था। बड़ा भाई सोनू फोटोग्राफी करता है। सबसे छोटा भाई विशाल एक आइसक्रीम की एजेंसी में काम करता है। ईशु की शादी नहीं हुई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।