Move to Jagran APP

YAAS Cyclone की रफ्तार हुई कम लेकिन वाराणसी में कल तक लगातार होगी बारिश, 11-20 किलोमीटर प्रति घंटे चली हवाएं

यास चक्रवात की रफ्तार काफी धीमी होने से बनारस में बारिश रूक-रूककर हो हो रही है। आज सुबह करीब 9 बजे से लगातार अभी तक बारिश हो रही है वहीं मौसम विभाग का मानना है कि कल रात तक लगातार इसी तरह से वर्षा होगी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Thu, 27 May 2021 06:32 PM (IST)Updated: Thu, 27 May 2021 10:08 PM (IST)
YAAS Cyclone की रफ्तार हुई कम लेकिन वाराणसी में कल तक लगातार होगी बारिश, 11-20 किलोमीटर प्रति घंटे चली हवाएं
यास चक्रवात की रफ्तार काफी धीमी होने से बनारस में बारिश रूक-रूककर हो हो रही है।

वाराणसी, जेएनएन। यास चक्रवात की रफ्तार काफी धीमी होने से बनारस में बारिश रूक-रूककर हो हो रही है। आज सुबह करीब 9 बजे से लगातार अभी तक बारिश हो रही है वहीं मौसम विभाग का मानना है कि कल रात तक लगातार इसी तरह से वर्षा होगी। इस बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। आशंका जताई जा रही है कि हवाएं तूफान का प्रभाव करीब 36 घंटे तक रहेगा जिस कारण से वर्षा तो नहीं रूकने वाली है। आज सुबह झारखंड में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलीं हैं, जिससे अनुमान यह भी है कि  बनारस में देर रात अच्छी-खासी बारिश हो सकती है।

loksabha election banner

आज हुई बारिश गर्मी से काफी निजात दे गई। हवाओं की गति भी अनुमान से काफी कम थी, वहीं बारिश बौछारों के रूप में ही हो रही है। बादलों की गर्जना और बिजली चमकने व गिरने की भी कहीं कोई घटना सामने नहीं आई। हालांकि रात में मौसम करवट ले सकता है। बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रो. मनोज श्रीवास्तव के मुताबिक चक्रवात कल तक बेहद कमजोर हो जाएगा, जिससे कल के बाद बारिश की बहुत आशंका है।

इस बीच गुरुवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक गया। वहीं हवाओं में नमी 87 फीसद तक बनी रही। जबकि बनारस में सुबह से ही हवाओं की गति 11-20 किलोमीटर प्रति घंटे रही है। वहीं दिन भर में कितनी बारिश हुई इसका आकलन अभी तक नहीं किया गया है। वहीं औसत तापमान की बात करें तो बनारस में सुबह के वक्त 26 डिग्री सेल्सियस, वहीं दोपहर में भी 26 डिग्री सेल्सियस तापमान गया।

शहर के कई इलाकों में कई घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही

यास चक्रवात के प्रभाव से गुरुवार दोपहर बाद जैसे ही बारिश शुरू हुई वैसे ही बिजली की आवाजाही शुरू हो गई। इससे शहर के कई इलाकों में कई घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही। ज्यादातर जगह लोकल फाल्ट के कारण आपूर्ति बाधित रही। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई घण्टे बिजली गुल रही। विद्युत वितरण खंड चतुर्थ के टाउनहॉल फीडर से जुड़े किसी पोल में शार्ट सर्किट होने से दुर्गा घाट, ब्रह्मा घाट, चौखम्भा क्षेत्र में दो घण्टे बिजली आपूर्ति बाधित रही। चोलापुर के नियार बाजार में देर शाम बिजली का तार अचानक टूटकर गिर गया। आपूर्ति बंद होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। वहीं पांडेयपुर, पहड़िया, गोइठहां, सोएपुर, लमही, छोटा लालपुर, गायत्री नगर, अर्दली बाजार, भोजूबीर, चेतगंज, जगतगंज, चौकाघाट, लहुराबीर, सिगरा, महमूरगंज, लंका क्षेत्र में भी खराब मौसम के कारण बिजली की आवाजाही लगी रही। संविदाकर्मी दिनभर अल्प अवधि का शटडाउन लेकर लोकल फाल्ट ठीक करने में व्यस्त रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.