Move to Jagran APP

YAAS Cyclone : बादलों की गड़गड़ाहट में न चलाएं मोबाइल, जिला प्रशासन और जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने चेताया

जिला आपदा प्रबंधन ने भी चेताया है कि बारिश व वज्रपात के दौरान कैसे सावधान रहे। बताया है कि शरीर के बालों का खड़ा होना और त्वचा में झुरझुरी महसूस होना बताता है कि आपके आस-पास बिजली गिरने वाली है। वहीं बादलों की गड़गड़ाहट में मोबाइल न चलाए।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Wed, 26 May 2021 08:40 AM (IST)Updated: Wed, 26 May 2021 11:31 AM (IST)
YAAS Cyclone : बादलों की गड़गड़ाहट में न चलाएं मोबाइल, जिला प्रशासन और जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने चेताया
बादलों की गड़गड़ाहट में मोबाइल न चलाए।

वाराणसी, जेएनएन।YAAS Cyclone Alert in Varanasi : मौसम के देखते हुए वाराणसी जिला प्रशासन ने तमाम सावधानियां और दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिला प्रशासन ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा 26 व 27 मई को गर्जन के साथ बिजली चमकने और तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की गयी है। वहीं जिला आपदा प्रबंधन ने भी चेताया है कि बारिश व वज्रपात के दौरान कैसे सावधान रहे। बताया है कि शरीर के बालों का खड़ा होना और त्वचा में झुरझुरी महसूस होना बताता है कि आपके आस-पास बिजली गिरने वाली है। वहीं बादलों की गड़गड़ाहट में मोबाइल न चलाए।

loksabha election banner

आंधी तूफान व चक्रवात से पहले क्या करें

-शांत रहें, घबराएं नही व अफवाहों ध्यान न दें।

-संपर्क क्षेत्र में बने रहने के लिए अपने मोबाइल फोन चार्ज रखें और मोबाइल एसएमएस का इस्तेमाल करें।

-अपने जरूरी कागज व कीमती सामान एक जलरोधक थैले में रखें।

-एक आपदा किट अवश्य तैयार रखें, जिसमें सुरक्षित रहने का आवश्यक सामान हो।

-बच्चों और बुजुर्गों के लिए पूर्व में ही दूध और दवा का प्रबंध कर लें।

-टार्च एवं सोलर लाइट घर में अवश्य रखें।

-अपने घरों, इमारतों में जरूरी मरम्मत कराएं व नुकीले सामान को खुला न छोड़े।

-मवेशियों व पशुओं असुरक्षित स्थान पर बांधकर न रखें।

आंधी तूफान या चक्रवात के दौरान यदि आप घर के अंदर हैं तो क्या करें

-बिजली का मेन स्विच और गैस सप्लाई के साथ ही दरवाजे एवं खिड़की भी बंद कर दें।

- उबला हुआ या क्लोरीनयुक्त पानी ही पिएं।

-सिर्फ अधिकारिक चेतावनी पर ही विश्वास करें और अफवाहों पर ध्यान न दें।

यदि आप बाहर हैं

क्षतिग्रस्त इमारत में न जाएं।

बिजली के खंभों, तारों व दूसरी नुकीली चीजों से बच कर रहे।

जल्द से जल्द किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचे।

खासकर नाविक और मछुआरे मौसम खराब होने पर नदी में नाव को न ले जाएं।

नावों को सुरक्षित जगह पर बांध कर रखें।

बिजली और बारिश के दौरान इन बातों का रखे ध्यान

-बिजली गिरने का दृश्य खिड़की से न देखें।

- बादलों की गड़गड़ाहट का तेज व बार-बार होना बड़े खतरे की सूचना है। ऐसा होने पर बिजली से चलने वाले मुख्य उपकरण जैसे फ्रिज, कंप्यूटर, टेलीविजन आदि को सुरक्षित जगह पर रखे। बिजली का कनेक्शन काट दें।

- वहीं मोबाइल का उपयोग न करें।

- बिजली गिरने के दौरान नल से होकर आ रहे पानी का उपयोग न करें, क्योंकि पानी में पानी करंट भी आ सकता है।

-घर में तड़ित चालक स्थापित करवायें।

-आपातकालीन सेवाओं का फोन नंबर पास रखें।

-लंबे पेड़, खंभो या धातु की वस्तुओं से दूर रहें, यह वज्रपात को आकर्षित करते हैं।

-वज्रपात के कारण घायल हो गये व्यक्ति को छूना पूर्णतः सुरक्षित हैं, इससे झटका नहीं लगता है।

-वज्रपात से घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल ले जायें।

-कंक्रीट के फर्श पर न लेटे और कंक्रीट की दीवारों का सहारा न लें, बिजली गिरने के दौरान करंट प्रवाह हो सकता है।

-अगर आप तालाब, नदी, नहर तथा खेत में सिंचाई कर रहे हो तत्काल वहा से बाहर निकल कर सुरक्षित स्थान पर चलें जायें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.