Move to Jagran APP

World Bee Day शहद का करें सेवन, विटामिन व खनिज लवण के कारण मजबूत होगा प्रतिरक्षा तंत्र

World Bee Day मधुमक्खी पालन से मधु मोम परागकण रायल जेली मौन विष मिलने के साथ फसलों में पर-परागण व जैव विविधता का संवर्धन होता है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Wed, 20 May 2020 06:30 AM (IST)Updated: Wed, 20 May 2020 12:57 PM (IST)
World Bee Day शहद का करें सेवन, विटामिन व खनिज लवण के कारण मजबूत होगा प्रतिरक्षा तंत्र
World Bee Day शहद का करें सेवन, विटामिन व खनिज लवण के कारण मजबूत होगा प्रतिरक्षा तंत्र

वाराणसी [मुकेश चंद्र श्रीवास्तव]। World Bee Day विश्व मधुमक्खी दिवस प्रत्येक वर्ष 20 मई को मनाया जाता है। संयोग है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की उसमें वित्तमंत्री ने पांचवें दिन मधुमक्खी पालन व्यवसाय को भी शामिल किया। मधुमक्खी पालन से मधु, मोम, परागकण, रायल जेली, मौन विष मिलने के साथ फसलों में पर-परागण व जैव विविधता का संवर्धन होता है। इससे प्रवासी मजदूरों, कृषकों, महिलाओं को रोजगार मिलेगा।

loksabha election banner

विटामिन व खनिज लवण का मुख्य स्रोत

शहद का सेवन इंसान के प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत बनाने में कारगर है। भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (आइआइवीआर)भी इस पर शोध कर चुका है। शहद विटामिन व खनिज लवणों (कैल्शियम, मैंग्नीशियम और पोटैशियम) का मुख्य स्रोत है। पोषणीय दृष्टि से आधा किग्रा शहद से 3.21 लीटर दूध, चार किग्रा पनीर, 0.85 किग्रा मांस, 1.07 किग्रा मछली, 29 अंडे व 23 संतरे के बराबर पोषण मिलता है।

फसलें भी सेहतमंद

मधुमक्खियां दुनिया की 70 प्रतिशत से भी ज्यादा कृषि व औद्यानिक फसलों में परागण करतीं हैं। इनके पर परागण से तिलहन में 40 फीसद, दलहनों में 30, सब्जियों में 20, गाजर के बीज उत्पादन में 500, संतरे में 900, अमरूद में 200 फीसद और लीची में 10,000 गुना तक उपज में वृद्धि होती है।

देश में मधु की उपलब्धता 10 ग्राम प्रतिदिन प्रति व्यक्ति

किसान मधुमक्खी पालन करें। उनको नेशनल बी बोर्ड में पंजीकरण संग  सुरक्षित कीटनाशक का प्रयोग लाभकारी होता है। छत्तों में प्रतिजैविकों (एंटी बायोटिक्स) व भंडारण के लिए स्टेनलेस स्टील या फूड ग्रेड प्लास्टिक के डिब्बों का प्रयोग करना चाहिए। देश में दो लाख पंजीकृत मधुमक्खी पालकों से 36-40 किग्रा तक शहद प्रति बक्सा मिलता है। देश में मधु की उपलब्धता 10 ग्राम प्रतिदिन प्रति व्यक्ति है, जबकि यह 50 ग्राम होना चाहिए।

- डा. जगदीश सिंह, निदेशक, भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान।

जिले में 50 से अधिक किसान मधुमक्खी पालन कर रहे

जिले में 50 से अधिक किसान मधुमक्खी पालन कर रहे हैं। सबसे छोटे किसान के पास भी 10 से अधिक बक्से हैं। 100 बक्से वाले किसान भी इस रोजगार से जुड़े हैं। पिछले साल 200 बक्से और 3.20 लाख रुपये अनुदान दिए गए थे। प्रवासी मजूदरों के लिए भी अनुदान व बक्से देने की योजना है। दरवाजे पर ही 10 बक्से से यह रोजगार शुरू किया जा सकता है। पचास  बक्से खरीदने पर 80 हजार मदद दी जाती है।

- संदीप कुमार गुप्त, जिला उद्यान अधिकारी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.