वर्क फ्राम होम ने बढ़ा दी गैजेट्स की डिमांड, बनारस में रिकार्ड स्‍तर तक पहुंची खरीदारी

घर पर पढ़ाई का भी दिनों दिन चलन बढ़ गया है। ऐसे में बड़ी स्क्रीन वाले डिवाइसेज की मांग इस अवधि में अचानक बढ़ गई। इसी वजह से लैपटॉप के साथ स्मार्ट फोन काफी बिक्री हुई। लैपटॉप की बिक्री ने तो कोरोना काल में रिकार्ड ही तोड़ दिया।