Move to Jagran APP

81596 मतदाताओं को वोटर कार्ड का इंतजार, अभियान चलाकर जोड़े गए हैं नए मतदाता

वाराणसी में लोकसभा-2019 चुनाव का बिगुल बजने के साथ 81596 मतदाताओं को अपने वोटर कार्ड का इंतजार है।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Fri, 15 Mar 2019 08:57 PM (IST)Updated: Sat, 16 Mar 2019 07:05 AM (IST)
81596 मतदाताओं को वोटर कार्ड का इंतजार, अभियान चलाकर जोड़े गए हैं नए मतदाता
81596 मतदाताओं को वोटर कार्ड का इंतजार, अभियान चलाकर जोड़े गए हैं नए मतदाता

वाराणसी, जेएनएन। लोकसभा-2019 चुनाव का बिगुल बजने के साथ 81596 मतदाताओं को अपने वोटर कार्ड का इंतजार है। मतदाता वोटर कार्ड लेने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय समेत अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रहे हैं। उन्हें अगले माह वोटर कार्ड देने का भरोसा दिलाया जा रहा है लेकिन दूसरे जिलों में जल्द नामांकन और मतदान के चलते उम्मीद दिखाई नहीं पड़ रही है। हालांकि जिला निर्वाचन कार्यालय लखनऊ निर्वाचन कार्यालय से वोटर कार्ड भेजने का लगातार दबाव बना रहा है।  

loksabha election banner

छूटे, युवा और नए मतदाताओं को जोडऩे के लिए कई महीने से जिला निर्वाचन कार्यालय अभियान चलाकर मतदाताओं से आवेदन फार्म ले रहा है। तहसील के माध्यम से सत्यापन कराने के साथ 81596 नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जा चुका है। मतदाता सूची में नाम आने के साथ वे वोटर कार्ड लेने के लिए परेशान हैं। बूथों और क्षेत्र में निर्वाचन कर्मियों को देखने के साथ मतदाता उनसे वोटर कार्ड मांगने लग रहे हैं। बूथों का निरीक्षण करने पहुंच रहे सेक्टर मजिस्ट्रेट, बूथ लेबल अफसर आदि से लगातार संपर्क में हैं। शुक्रवार को कई मतदाता जिला निर्वाचन कार्यालय समेत तहसील में पहुंचकर अपने वोटर कार्ड के बारे में पूछते रहे लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला। 

 

यहां बने इतने नए मतदाता

विधानसभा 

मतदाता 
पिंडरा  8621
अजगरा  11626
शिवपुर  9313
रोहनिया  7742 
शहर उत्तरी  10894
शहर दक्षिणी 11010
कैंट   13210
सेवापुरी  9180

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.