देशभक्ति की अलख जगाने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक वाराणसी से साइकिल से दिल्ली के लिए हुए रवाना

समाज व युवाओं में राष्ट्रीयता का बोध व राष्ट्रीय-नागरिक कर्तव्यों के प्रति की चेतना जगाने के लिए बीएचयू के नौजवानों ने एक बार फिर कमान संभाली है। रविवार को विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के 15 स्वयंसेवक साइकिल से देश की राजधानी नई दिल्ली तक अपनी बात पहुंचाने लिए प्रस्थान किए।