जयापुर से ग्राम उजाला अभियान का होगा आगाज, वाराणसी का पायलट प्रोजेक्ट के तहत चयन
आदर्श गांव जयापुर में बुधवार को ग्राम उजाला अभियान का आगाज होगा। इसके लिए समारोह आयोजित किया गया है जिसकी तैयारी मंगलवार को पूरी कर ली गई है। इसके तहत ग्रामीणों को 10 रुपये में एलईडी बल्ब दिया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी कन्र्वरजेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड को दी गई है।

वाराणसी, जेएनएन। आदर्श गांव जयापुर में बुधवार को ग्राम उजाला अभियान का आगाज होगा। इसके लिए समारोह आयोजित किया गया है जिसकी तैयारी मंगलवार को पूरी कर ली गई है। इसके तहत ग्रामीणों को 10 रुपये में एलईडी बल्ब दिया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी कन्र्वरजेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड को दी गई है।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी आरके ङ्क्षसह होंगे। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से जुड़ेंगे और अभियान की शुरुआत करेंगे। स्थानीय स्तर पर प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रवींद्र जायसवाल मौजूद रहेंगे। जयापुर में आयोजित समारोह में आए ग्रामीणों को कंपनी की ओर से एलईडी बल्ब दिया जाएगा। योजना के अनुसार ग्रामीणों को बल्ब लेने के लिए घर में लगे पुराने बल्ब को लाना होगा। 100 वाट के साधारण बल्ब के बदले 10 वाट का एलईडी बल्ब दिया जाएगा। ऐसे ही 60 वाट के बल्ब के बदले में सात वाट का एलईडी बल्ब दिया जाएगा। इस एक्सचेंज स्कीम में प्रत्येक बल्ब के लिए ग्रामीणों को 10 रुपये भी देना होगा। जयापुर से शुरुआत होने के बाद जिले के हर गांवों में कैंप लगाया जाएगा। यह कार्यवाही आगामी 10 माह चलेगी। करीब तीन लाख घरों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। यहां सफलता मिलने के बाद पूरे प्रदेश में यह योजना चलाई जाएगी।
नगर निगम संग कंपनी कर रही कार्य
वर्तमान में यह कंपनी नगर निगम के साथ काम कर रही है। नगर की सड़कों व गलियों में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य हो रहा है। तीन साल से यह कार्य किया जा रहा है। हालांकि, कंपनी के कार्य को लेकर पार्षदों की ओर से आए दिन शिकायतें भी हो रही हैं। नगर निगम मुख्यालय में मंगलवार को पार्षदों के साथ हुई नगर आयुक्त की बैठक में भी कंपनी के कार्य को लेकर सवाल उठे। पार्षद रामआसरे मौर्या ने कंपनी के कार्यों को लेकर असंतोष जताया तो नगर आयुक्त ने कंपनी के अफसरों से बात कर शिकायतों को अविलंब दूर करने का निर्देश दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।