Move to Jagran APP

पुलिस के चंगुल से फिर बच निकला शातिर लालू, मुठभेड़ में फरार बदमाश निकला गैंग डी-11 व डी-13 का सरगना

पुलिस एवं बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में बच कर निकल भागने वाला बदमाश कोई और नहीं बल्कि डी-11 व डी-13 गैंग का कुख्यात सरगना विनोद यादव उर्फ लालू यादव था।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Wed, 20 Nov 2019 07:14 PM (IST)Updated: Wed, 20 Nov 2019 07:14 PM (IST)
पुलिस के चंगुल से फिर बच निकला शातिर लालू, मुठभेड़ में फरार बदमाश निकला गैंग डी-11 व डी-13 का सरगना
पुलिस के चंगुल से फिर बच निकला शातिर लालू, मुठभेड़ में फरार बदमाश निकला गैंग डी-11 व डी-13 का सरगना

मऊ, जेएनएन। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र के पट्टी गांव के पास मंगलवार की रात लगभग आठ बजे पुलिस एवं बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में बच कर निकल भागने वाला बदमाश कोई और नहीं, बल्कि डी-11 व डी-13 गैंग का कुख्यात सरगना विनोद यादव उर्फ लालू यादव था। घायल बदमाश से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बुधवार को इस बात का खुलासा किया। दूसरी ओर कोतवाली प्रभारी ने मुकदमा दर्ज करते हुए घायल बदमाश को जेल भेज दिया है। 

loksabha election banner

आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए अरुण राजभर उर्फ दाढ़ी व उसका साथी विनोद यादव उर्फ लालू एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर चिरैयाकोट से मुहम्मदाबाद गोहना की तरफ जा रहे थे। इसकी जानकारी चिरैयाकोट पुलिस को हुई। चिरैयाकोट थानाध्यक्ष ने बदमाशों का पीछा करते हुए जानकारी पासआउट किया। सूचना मिलते ही मुहम्मदाबाद गोहना आए बदमाशों की धरपकड़ के लिए कोतवाली प्रभारी भी लग गए और बदमाशों को रोकने का प्रयत्न किए परंतु पट्टी गांव के निकट बदमाशों ने असलहे से आधा दर्जन राउंड गोलियां एसएचओ चंद्रभास्कर द्विवेदी के ऊपर दागीं। इस पर उन्होंने अपने बचाव के लिए तीन राउंड गोलियां चलाईं। इसमें एक गोली दाढ़ी के बाएं पैर के घुटने में जा लगी और वह सड़क के किनारे गिर पड़ा, जबकि उसका साथी लालू अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। 10 मिनट गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए। घटना की जानकारी जनपद के आला अधिकारियों को होने पर भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। वहां फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल किया। पुलिस अधीक्षक भारी फोर्स के साथ गांव में भागे बदमाश की तलाश में गए परंतु उसका सुराग नहीं मिल पाया। पुलिसकर्मियों को देखकर गांव के लोग डरे व सहमे से रहे। देर रात को पुलिस ने बदमाश की मोटरसाइकिल, एक लोडेड पिस्टल, दो ङ्क्षजदा कारतूस, तीन खोखा बरामद किया। कोतवाली प्रभारी ने बदमाशों के विरुद्ध थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया। घायल बदमाश को वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार के बाद बुधवार को जेल भेज दिया गया।

फरार बदमाश भी 25 हजार का इनामी

पट्टी गांव के पास हुई मुठभेड़ में फरार बदमाश विनोद उर्फ लालू यादव निवासी डोडापुर थाना सरायलखंसी के ऊपर भी पुलिस ने 25000 का इनाम घोषित किया है। इसके विरुद्ध लूट, हत्या, छिनैती व रंगदारी जैसे संगीन अपराधों के दर्जनों मुकदमे कई थानों में दर्ज हैं। यह मऊ के अलावा आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया जनपदों के पुलिस के सिरदर्द बना हुआ है। इसने बीते 19 अक्टूबर को चिरैयाकोट टायर व्यवसायी की दूकान में अंधाधुंध गोलियां चलाई थी। जिसमें दुकान मालिक बुरी तरह से जख्मी हो गया था वहीं मुनीब की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस घटना में इसका साथी अरुण राजभर उर्फ दाढ़ी भी शामिल था।

आइओ ने पहुंचकर बनाया नजरी नक्शा

घटना के दूसरे दिन मुठभेड़ कांड की जांच के नियुक्त जांच अधिकारी सहयोगी संग घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। उन्होंने घटनास्थल का नजरी नक्शा भी तैयार किया। साथ ही उसकी चौहद्दी को भी कागजात में अंकित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.