Vande Bharat: इंतजार खत्म, देवघर से 15 सितंबर को काशी आएगी वंदे भारत; PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
Vande Bharat Train News काशीवासियों के लिए खुशखबरी! 15 सितंबर को देवघर से वाराणसी पहुंचेगी पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे। नार्दन रेल प्रशासन ने 15 सितंबर को देवघर से वाराणसी के बीच नई वंदे भारत चलाने के लिए तैयारियां शुरू करने के निर्देश भी दे दिए हैं। जानिए ट्रेन का शेड्यूल और अन्य जानकारी।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस के इंतजार की घड़ियां काशी वासियों के लिए खत्म हो गईं। 15 सितंबर को देवघर से नई वंदे भारत एक्सप्रेस चलकर वाराणसी पहुंचेगी। नार्दन रेल प्रशासन की सूचना पर कैंट रेलवे स्टेशन प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।
15 सितंबर को तीन ट्रेनें चलेंगी, जिसमें दो अन्य वंदे भारत टाटा नगर से भुवनेश्वर और टाटा नगर से पटना शामिल है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
वाराणसी में पांच अगस्त को वंदे भारत की नई रैक आई थी। जिसको लेकर रोजाना अलग तरह के कयास लगाए जा रहे थे। दैनिक जागरण में बुधवार को ‘वंदे भारत मजबूत करेगी काशी विश्वनाथ से देवघर के बाबा बैजनाथ धाम का रिश्ता’ शीर्षक से प्रकाशित खबर के बाद कयासों पर विराम लग गया।
इसे भी पढ़ें-देवरिया में जमीन की खरीद-बिक्री के लिए नए सर्किल रेट लागू, बस 31 गांवों का नहीं बढ़ा दाम
नार्दन रेल प्रशासन ने 15 सितंबर को देवघर से वाराणसी के बीच नई वंदे भारत चलाने के लिए तैयारियां शुरू करने के निर्देश भी दे दिए हैं। जिसके बाद कैंट रेलवे स्टेशन पर प्रशासन बुधवार से तैयारियों में जुट गया।
प्लेटफार्म नंबर एक पर वंदे भारत का होगा स्वागत
अपर रेल मंडल प्रबंधक लालजी चौधरी ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन का स्वागत किया जाएगा।नई ट्रेन किस प्लेटफार्म से चलाई जाएगी, इसको लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। प्लेटफार्म नंबर 10 और 11 से चलाने में परेशानी के सवाल पर बोले कि कोई दिक्कत नहीं होगी। हालांकि, अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।
इसे भी पढ़ें-पोकर और रमी को लेकर हाई कोर्ट ने दिया बयान, बोले-'यह जुआ नहीं, कौशल का खेल है'
समय सारिणी
- 06.20 बजे शाम में वाराणसी से चलकर 1.30 बजे रात में देवघर (जसीडीह) पहुंचेगी।
- 03.15 बजे दोपहर में देवघर (जसीडीह) से चलकर 10.20 बजे रात में पहुंचेगी।
नंबर गेम
- 22499 बनकर देवघर से वाराणसी आएगी वंदेभारत।
- 22500 बनकर बाराणसी से देवघर जाएगी वंदेभारत।