Varanasi: थम नहीं रहा गंगा में लोगों के डूबने का सिलसिला.. जल पुलिस व नगर निगम ने घाटों पर लगाया चेतावनी बोर्ड
वाराणसी गंगा में लोगों के डूबने का सिलसिला थम नहीं रहा है। पिछले दो महीनों में 15 लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है। सबसे अधिक घटनाएं तुलसी घाट ललिता घाट अहिल्याबाई घाट असि घाट पर होती हैं। तमाम कवायद हो रहीं लेकिन हादसे नहीं रुक रहे हैं।