Move to Jagran APP

Top 5 Varanasi News Of The Day 5 December 2020 : सपा के आशुतोष सिन्हा को मिली जीत, चुनाव प्रेक्षक अजय सिंह का निधन, इनोवा व ट्रक में टक्कर

बनारस शहर की कई खबरों ने 5 दिसंबर 2020 शनिवार को सुर्खियां बटोरीं जानिए शाम सात बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें जो दिन भर चर्चा में बनी रहीं और लोगों की नजरें भी उन खबरों पर रही।

By saurabh chakravartiEdited By: Published: Sat, 05 Dec 2020 05:48 PM (IST)Updated: Sat, 05 Dec 2020 05:48 PM (IST)
Top 5 Varanasi News Of The Day 5 December 2020 : सपा के आशुतोष सिन्हा को मिली जीत, चुनाव प्रेक्षक अजय सिंह का निधन, इनोवा व ट्रक में टक्कर
बनारस शहर की कई खबरों ने 5 दिसंबर 2020, शनिवार को सुर्खियां बटोरीं।

वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने 5 दिसंबर 2020, शनिवार को सुर्खियां बटोरींं जिनमें सपा के आशुतोष सिन्हा को मिली जीत, चुनाव प्रेक्षक अजय सिंह का निधन, इनोवा व ट्रक में टक्कर, अन्नपूर्णा मंदिर में महाव्रत शुरू, वाराणसी में लोटा-भंटा मेला कल आदि प्रमुख खबरें रहीं। जानिए शाम चार बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

loksabha election banner

MLC Election 2020 Varanasi Results : स्नातक सीट पर सपा के आशुतोष सिन्हा को मिली जीत

विधान परिषद स्नातक कोटे की सीट पर सपा के आशुतोष सिन्हा चुनाव जीत गए हैं। महज घोषणा बाकी है। शनिवार दोपहर करीब सवा बारह बजे परिणाम सामने आया। सपा प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के केदार नाथ सिंह से 2666 वोट की बढ़त बनाकर आगे रहे। 21 राउंड की गिनती में आशुतोष को 25351 वोट व केदारनाथ सिंह को 22685 वोट मिले हैं । अब तक 20 प्रत्याशी एल्मिनेट हो चुके हैं। सिर्फ 21वां प्रत्याशी के रूप में केदार नाथ सिंह को एल्मिनेट होना बाकी है। स्नातक सीट पर 22 प्रत्याशियो ने भाग्य आजमाया था।

MLC Election :  दिल्ली ले जाने की तैयारियों के बीच एमएलसी चुनाव प्रेक्षक अजय सिंह का निधन

वारणसी-खंड शिक्षक निर्वाचन के प्रेक्षक आईएस अजय कुमार सिंह का शनिवार सुबह शुभम अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। अंतिम संस्कार मर्णिकाघाट पर शाम 4 बजे होगा। अंतिम दर्शन के लिए शव सर्किट हाउस में रखा गया है। परिवार के सभी सदस्य आ चुके हैं। अजय कुमार सिंह (48) को शुक्रवार की सुबह साढ़े साढ़े आठ बजे अचानक सर्किट हाउस में बेहोश होने के बाद शुभम हास्पिटल लाया गया था, जहां उन्हे वेल्टीनेटर पर रखा गया था। डॉक्टरों ने शुक्रवार शाम जारी मेडिकल बुलिटेन में उनकी हालत चिंताजनक बताई थी। आइएएस अजय कुमार की पत्नी और पूर्व गृह सचिव आइएएस नीना शर्मा आगरा खंड स्नातक एमएलसी निर्वाचन की प्रेक्षक बनायी गयी थीं।  पति की गम्भीर हालत के बाद शासन द्वारा उन्हें कन्नौज से हेलीकाप्टर से वाराणसी भेजा गया था।

वाराणसी डकवा गांव के पास इनोवा व गैस सिलेंडर लदी ट्रक में टक्कर, दो की मौत और तीन घायल

चौबेपुर के ढकवा गांव के पास गैस सिलेंडर लदी ट्रक व इनोवा कार में हुई आमने-सामने टक्कर में कार चालक सहित दो की मौत हो गयी। कार में सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी को रात में ही पुलिस ने  मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। रामचंदीपुर गांव निवासी दीपक गिरी का शुक्रवार को गवना था। इनोवा कार में सवार दीपक गिरी के जीजा मिलन, प्रमोद गिरी, बिपिन गिरी व रमाशंकर गए थे। गवना के बाद देर रात लोग लौट रहे थे तभी ढकवा गांव के समीप सामने से विपरीत दिशा में आ रही गैस लदी ट्रक  से आमने-सामने टक्कर हो गयी।

वाराणसी में अन्नपूर्णा मंदिर में सत्रह दिवसीय महाव्रत अनुष्ठान का शुभारंभ, 20 दिसंबर को होगा समापन

मां अन्नपूर्णा मंदिर में महाव्रत शनिवार से शुरू हुआ। उप महंत शंकरपुरी ने 17 गांठ वाले धागे का सविधि पूजन किया। इसके बाद सुबह से ही मंदिर महंत के हाथों व्रती धरि भक्तों को धागा प्राप्त किया। दिन के दो बजे तक पूजित धागे का वितरण किया जाएगा। धागा लेने के लिये स्थानीय श्रद्धालु समेत पूर्वांचल से भी भक्त पहुंचे। इस धागे को महिला बांये व पुरुष दाएं हाथ में धारण करते हैं। बड़ा ही कठिन महाव्रत माना गया है। एक समय ही बिना नमक के फलहार करते है जमीन पर सोते है।

वाराणसी में लोटा-भंटा मेला कल, वरुणा नदी में स्नान व रामेश्‍वर महादेव पूजन के बाद लगेगा बाटी-चोखा

सात वार, नौ त्‍योहार व देवों की नगरी वाले प्राचीन शहर बनारस में उत्‍सवों की कोई कमी नहीं। देव दीपावली बीतने के बाद आता है काशी का प्राचीन उत्‍सव लोटा भंटा का मेला। इस मेले को श्रद्धालु बहुत ही श्रद्धा और आस्था के साथ धूमधाम से मनाते हैं। बनारस (काशी) के पारंपरिक उत्‍सव लोटा-भंटा मेले का महात्म्य ही अलग है। वाराणसी के जंसा, रामेश्‍वर, पंचशिवाला -हरहुआ के बीच वरुणा नदी के कछार पर हर साल यह मेला लगता है। हर साल यह मेला मार्गशीर्ष (अगहन) महीने की षष्‍ठी तिथि को लगता है। वैसे पूरा कार्तिक मास स्नान पर्व देवों के साथ आस्था संगम का माह है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.