Varanasi News:नशीला पदार्थ खिलाकर परिवार के सात सदस्यों की हत्या की कोशिश, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

वाराणसी जैतपुरा के जमालुद्दीनपुरा बड़ी बाजार में 25 मई की रात अपमान का प्रतिशोध लेने के लिए एक कथित फकीर व उसके साथी ने एक परिवार के सात लोगों को प्रसाद स्वरूप नशीली दवा मिश्रित काला जामुन मिठाई खिला दिया।