Varanasi News: काशी रेलवे स्टेशन से 5 साल की बच्ची को अगवा कर हत्या, दुष्कर्म की आशंका
Varanasi News काशी स्टेशन पर सोमवार की देर रात मां-पिता के साथ सो रही पांच वर्ष की इकलौती बेटी को बदमाशों ने अगवा कर उसकी हत्या कर दी। बिटिया का शव गुड्स यार्ड के पाथ-वे पर झाड़ियों में बरामद हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुंह दबाने से हत्या की पुष्टि हुई है। परिस्थितिजन्य साक्ष्यों मुताबिक दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी : काशी स्टेशन पर सोमवार की देर रात मां-पिता के साथ सो रही पांच वर्ष की इकलौती बेटी को बदमाशों ने अगवा कर उसकी हत्या कर दी। बिटिया का शव गुड्स यार्ड के पाथ-वे पर झाड़ियों में बरामद हुआ।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुंह दबाने से हत्या की पुष्टि हुई है। परिस्थितिजन्य साक्ष्यों मुताबिक दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम के चिकित्सक ने स्लाइड जांच को भेजी है।
आदमपुर पुलिस अज्ञात के खिलाफ हत्या और पाक्सो का केस दर्ज गुनहगारों को खोजने में जुटी है। डीसीपी काशीजोन आरएस गौतम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित एक गांव का वनवासी युवक अपनी पत्नी व बेटी के साथ सोमवार को महुआ का पत्ता बेचने वाराणसी आया था।
पत्ता नहीं बिकने पर स्टेशन पर रुक गया था दंपति
पत्ता नहीं बिका तो दंपती रात में काशी स्टेशन के सामने रुक गया। देर रात सभी भोजन किए और मुख्य भवन के सामने सो गए। बूंदाबांदी हुई तो दंपती पोर्टिको में जा पहुंचा, जहां पहले से मौजूद एक पागल ने परेशान किया तो दंपती प्लेटफार्म नंबर तीन पर फुटओवर ब्रिज के नीचे जाकर सो गया।
मां-पिता के बीच सोई बिटिया को बदमाश रात में किसी समय उठा ले जाकर हैवानियत की। इधर साढ़े तीन बजे नींद खुली तो बेटी को नदारद देख मां को चीखी तो पिता भी जाग उठे। दोनों जीआरपी पहुंचे तो बात आदमपुर थाने पहुंचने पर पहुंची पुलिस खोजबीन की बिटिया का शव बरामद हुआ।
पिता ने खुद को मूलत: मुंगेर जनपद को होना बताते हुए कहा कि पीडीडीयू नगर में नाना के यहां पत्नी व बेटी के साथ रहता हूं। सोमवार को पत्ता न बिकने के कारण रुक गए थे। डीसीपी ने बताया कि दो संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। स्लाइड रिपोर्ट आने पर ही दुष्कर्म की पुष्टि होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।