Move to Jagran APP

Varanasi Gyanvapi Case : वकील विष्णु जैन ने कहा- चकरी ले जा रहे लोगों को सीआरपीएफ ने पकड़ा

वादी पक्ष के वकील विष्णु जैन ने मस्जिद परिसर में मौजूद साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। उनका है कि मस्जिद परिसर में मौजूद चकरी को कुछ लोग लेकर जा रहे थे। इसे वो फव्वारे का हिस्सा बता रहे थे।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Thu, 26 May 2022 08:50 PM (IST)Updated: Thu, 26 May 2022 09:03 PM (IST)
Varanasi Gyanvapi Case : वकील विष्णु जैन ने कहा- चकरी ले जा रहे लोगों को सीआरपीएफ ने पकड़ा
ज्ञानवापी प्रकरण में वादी पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन (बाएं से दूसरे) तथा अन्य अधिवक्तागण

जागरण संवाददाता, वाराणसी। वादी पक्ष के वकील विष्णु जैन ने मस्जिद परिसर में मौजूद साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। उनका है कि मस्जिद परिसर में मौजूद चकरी को कुछ लोग लेकर जा रहे थे। इसे वो फव्वारे का हिस्सा बता रहे थे। सीआरपीएफ ने उन्हें पकड़ा और ले जा रहे सामान को वापस स्टोर में रखवाया दिया। उन्होंने आशंका जताई कि पूरे परिसर की सख्त निगरानी होनी चाहिए। मामला अदालत में है इसलिए साक्ष्यों को संभालना बेहद जरूरी है। उन्होंने शिवलिंग के साथ छेड़छाड़ की भी आशंका भी जतायी। इस बारे में सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ ने टिप्पणी से इनकार कर दिया।   ddd   dd 

prime article banner

उन्होंने कहा कि हम लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि परिसर की सुरक्षा बढ़ायी जाए। एडवोकेट कमिश्नर की कार्यवाही के दौरान परिसर से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। अभी भी बहुत कुछ ऐसा है जिसकी जांच बाकी है। इसलिए जरूरी है कि परिसर में मौजूद सभी साक्ष्यों की सुरक्षा होनी चाहिए। इसके लिए प्रशासन से भी कहा गया है। इस बारे में वादी पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी का कहना है कि परिसर का कुछ हिस्सा सील है लेकिन अन्य हिस्सों में लोगों का आना-जाना बेरोकटोक जारी है। वहीं तहखाने व अन्य बंद स्थानों की चाभी मस्जिद की देखरेख कर रही कमेटी के ही पास है। ऐसे में साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ की संभावना बढ़ जाती है।

वादी पक्ष के पैरोकार जितेंद्र सिंह बिसेन ने चौक थाने में शिकायत प्रार्थना पत्र दिया है। ज्ञानवापी परिसर को मंदिर का दावा करते हुए आरोप लगाते हुए हैं कि इसके स्वरूप में लगातार छेड़छाड़ किया जा रहा है। यह कानूनी अपराध है। उन्होंने इस मामले में अंजूमन इंतेजामिया मसाजिद के खिलाफ मु कदमा दर्ज करने की मांग की है।

अब दो जून को होगी सुनवाई

ज्ञानवापी प्रकरण में अपर मुख्य न्याययिक मजिस्ट्रेट (पंचम) की अदालत में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व एआइएमआइएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, उनके भाई अकबरूद्दीन ओवैसी समेत सात नामजद और दो हजार अज्ञात के खिलाफ दाखिल अर्जी पर गुरुवार को सुनवाई हुई। प्रार्थना पत्र स्वीकार करने योग्य है या नहीं इस पर दो जून को सुनवाई होगी। वकील हरिशंकर पांडेय की ओर दाखिल अर्जी में कहा गया है कि इनकी ओर से हिंदू जनभावना के खिलाफ लगातार अपमान जनक बयान दिये जा रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.