Move to Jagran APP

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : वाराणसी में मतदाता सूची फाइनल, ब्लाक चिरईगांव में बढ़े 3000 वोटर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की परिवर्धित मतदाता सूची फाइनल हो चुकी है। जिले में 17 लाख 53 हजार 588 वोटर चुनाव में मतदान करेंगे। हालांकि 13 हजार लोगों ने नाम बढाने के लिए दावा किया था। किंतु एसडीएम ने तीन हजार लोगो के नाम जोड़ने की संस्तुति नहीं की।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Fri, 09 Apr 2021 04:00 PM (IST)Updated: Fri, 09 Apr 2021 05:37 PM (IST)
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : वाराणसी में मतदाता सूची फाइनल, ब्लाक चिरईगांव में बढ़े 3000 वोटर
वाराणसी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की परिवर्धित मतदाता सूची फाइनल हो चुकी है।

वाराणसी, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की परिवर्धित मतदाता सूची फाइनल हो चुकी है। जिले में 17 लाख 53  हजार 588 वोटर चुनाव में मतदान करेंगे। 

loksabha election banner

पुनरीक्षण के बाद जिले में वोटर की संख्या 17 लाखः 43 हजार 500 थी। इसके बाद नॉमांकन से पूर्व तक वोटर बनने का मौका था। इस दौरान 10 हजार 88 वोटर बढ़े। हालांकि 13 हजार लोगों ने नाम बढाने के लिए दावा किया था। किंतु एसडीएम ने तीन हजार लोगो के नाम जोड़ने की संस्तुति नहीं की। 

ब्लाक चिरईगांव में सबसे अधिक 3005 मतदाता बढ़े हैं। सबसे कम ब्लाक हरहुआ में 341 वोटर बढ़े हैं। इसके बाद चोलापुर में 2606 मतदाता बढ़े । इसी क्रम में काशी विद्यापीठ में 2263, आराजीलाइन में 1682, पिड़रा ब्लाक में 1578, सेवापुरी ब्लाक में 1150,  बड़ागांव में 1044 मतदाता बढ़े हैं।  

जिले में ब्लाकवार मतदाता की संख्या

सेवापुरी 208750
चिरईगांव 198650
आराजीलाइन 290836
पिंड़रा 250170
चोलापुर 219550
काशी विद्यापीठ 207482
बड़ागांव 212963
हरहुआ 165187

नॉमांकन पत्रों की जांच शुरू

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पर्चा दाखिले के बाद  नॉमांकन पत्रों की जांच शुरू हो गई है। नॉमांकन  पत्रों की जांच कल भी होगी। 11 अप्रैल को पर्चा वापसी निर्धारित है। इसी दिन दोपहर तीन बजे के बाद चुनाव चिह्न का आवंटन होगा। 19 अप्रैल को मतदान, दो मई को वोटों की गिनती होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.