Varanasi News: छितौना कांड में घायल संजय को घर भेजने अस्पताल पहुंची पुलिस, जबरन डिस्चार्ज कराने का आरोप
वाराणसी के छितौना कांड में घायल संजय सिंह को अस्पताल से जबरन डिस्चार्ज करने का आरोप है। करणी सेना ने राजनीतिक दबाव का आरोप लगाया है जबकि पुलिस का कहना है कि संजय को 13 जुलाई को ही डिस्चार्ज कर दिया गया था। संजय का कहना है कि तबीयत ठीक न होने के कारण वह अस्पताल में हैं सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने भी किसी हंगामे से इनकार किया है।

जागरण संवाददाता वाराणसी। छितौना कांड में घायल संजय सिंह को घर भेजने के लिए बुधवार को पुलिस पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल पहुंची। पुलिस का कहना है कि डिस्चार्ज होने के बावजूद वह अस्पताल में हैं। पुलिस की इस कार्यवाही से करणी सेना और क्षत्रिय संगठन नाखुश हैं, उन्होंने राजनीतिक दबाव में ऐसा करने का आरोप लगाया।
चौकी प्रभारी जमुना प्रसाद तिवारी ने बताया कि अस्पताल प्रशासन की तरफ से लिखित दिया गया कि घायल संजय सिंह को 13 जुलाई को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वह जबरदस्ती अस्पताल में रह रहे हैं और अस्पताल में हंगामा करते हैं, कर्मचारियों से लड़ाई करते हैं।
वहीं संजय सिंह का कहना है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। उनकी सुरक्षा में सब इंस्पेक्टर और दो सिपाही तैनात रहते हैं। सभी ने हंगामा या किसी तरह के बवाल से इंकार किया है। सीसी फुटेज में भी किसी तरह का हो-हल्ला नहीं मिला है।
इस संबंध में करणी सेना के जिला अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने कहा कि घायल संजय सिंह को राजनीतिक दबाव में डिस्चार्ज करना गलत है। इसकी शिकायत गुरुवार को अस्पताल के सीएमएस से करेंगे और जरूरत पड़ी तो धरना-प्रदर्शन भी करेंगे। पिछले दिनों चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौना गांव में दो अलग-अलग जाति के लोगों के बीच मारपीट ने वाराणसी सहित प्रदेश का राजनीतिक पारा चढ़ा दिया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।