Move to Jagran APP

यूपीपीसीएल का ओटीएस : वाराणसी जोन के सात उपखंड में महज 13.24 फीसद धनराशि की हुई वसूली

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का हाल बेहाल है। विभाग के कुछ अधिकारी बकाए राजस्व को वसूलने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। गत 15 जनवरी के आंकड़ों पर नजर डालें तो कुल बकाएदारी का 13.24 फीसद ही वसूली हो सकी है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Thu, 20 Jan 2022 09:10 AM (IST)Updated: Thu, 20 Jan 2022 09:10 AM (IST)
यूपीपीसीएल का ओटीएस : वाराणसी जोन के सात उपखंड में महज 13.24 फीसद धनराशि की हुई वसूली
यूपीपीसीएल का ओटीएस : वाराणसी जोन के सात उपखंड में महज 13.24 फीसद धनराशि की हुई वसूली

जागरण संवाददाता, वाराणसी : पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का हाल बेहाल है। विभाग के कुछ अधिकारी बकाए राजस्व को वसूलने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। गत 15 जनवरी के आंकड़ों पर नजर डालें तो कुल बकाएदारी का 13.24 फीसद ही वसूली हो सकी है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिडेट (यूपीपीसीएल) ने 50 उपखंडों की सूची जारी की है। जिनका ओटीएस में सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। इसमें वाराणसी क्षेत्र के सात उपखंड शामिल है। पूर्वांचल डिस्काम के 21 जिलों में 69,11,358 बकाएदार उपभोक्ताओं पर करीब 11,080 करोड़ रुपये बकाया है। इसमें सरचार्ज की राशि 6,761 करोड़ रुपये है। इसके सापेक्ष 9,15,173 बकाएदार उपभोक्ताओं ने 597 करोड़ रुपये जमा किया है। सरचार्ज के मद में विभाग ने 301 करोड़ रुपये माफ किया है।

loksabha election banner

ओटीएस में वाराणसी जोन का प्रदर्शन

बकाएदार की संख्या 14,11,577

बकाया 2568 करोड़ रुपये

सरचार्ज 1617.44 करोड़ रुपये

भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 2,32,074

भुगतान की गई धनराशि -157.34 करोड़ रुपये

सरचार्ज के मद में माफ की गई धनराशि 140 करोड़ रुपये

ओटीएस में प्रयागराज जोन का प्रदर्शन

बकाएदारों की संख्या 13,79,426

बकाया 2060 करोड़ रुपये

सरचार्ज 1349 करोड़ रुपये

भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 2,13,5601

भुगतान की गई धनराशि 148.62 करोड़ रुपये

सरचार्ज के मद में माफ की गई धनराशि 50 करोड़ रुपये

ओटीएस में मीरजापुर जोन का प्रदर्शन

बकाएदार उपभोक्ताओं की संख्या 6,40,874

बकाया 953 करोड़ रुपये

सरचार्ज 470 करोड़ रुपये

भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 93,340

भुगतान की गई धनराशि 40 करोड़ रुपये

सरचार्ज के मद में माफ की गई धनराशि 13 करोड़ रुपये

ओटीएस में आजमगढ़ जोन का प्रदर्शन

बकाएदार उपभोक्ताओं की संख्या 10,13,526

बकाया-1847 करोड़ रुपये

सरचार्ज - 1155 करोड़ रुपये

भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 1,29,3081

भुगतान की गई धनराशि -78.84 करोड़ रुपये

सरचार्ज के मद में माफ की गई धनराशि 41 करोड़ रुपये

ओटीएस में गोरखपुर जोन का प्रदर्शन

बकाएदार उपभोक्ताओं की संख्या 16,30,662

बकाया -2560 करोड़ रुपये

सरचार्ज -1468 करोड़ रुपये

भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या- 17,09,741

भुगतान की गई धनराशि - 123.11 करोड़ रुपये

सरचार्ज के मद में माफ की गई धनराशि 40.33 करोड़ रुपये

ओटीएस में बस्ती जोन का प्रदर्शन

बकाएदार उपभोक्ताओं की संख्या 8,35,293

बकाया -1092 करोड़ रुपये

सरचार्ज - 702 करोड़ रुपये

भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 75,917

भुगतान की गई धनराशि- 49.01 करोड़ रुपये

सरचार्ज के मद में माफ की गई धनराशि- 16.14 करोड़ रुपये

वाराणसी क्षेत्र के इन सात उपखंडों का है सबसे खराब प्रदर्शन

यूपीपीसीएल ने पूर्वांचल डिस्काम के सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले उपखंडों की सूची जारी की है। इसमें वाराणसी क्षेत्र के सात उपखंड शामिल हैं। गाजीपुर का कासिमाबाद उपखंड, चंदौली (सकलडीहा) का कमालपुर उपखंड, प्रथम खंड, चकिया उपखंड, गाजीपुर का मोहम्मदाबाद उपखंड, जौनपुर का मडियाहू उपखंड, चतुर्थ उपखंड है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.