Move to Jagran APP

UP Board Result 2020: बलिया में हाईस्कूल में श्वेता और इंटर में गौरव ने लहराया परचम

बलिया में परीक्षा में सख्ती के बावजूद हाईस्कूल में 75.79 फीसद और इंटरमीडिएट में 57.57 फीसद छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। हाईस्कूल में श्वेता और इंटर में गौरव ने टॉप किया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Sat, 27 Jun 2020 04:26 PM (IST)Updated: Sat, 27 Jun 2020 04:26 PM (IST)
UP Board Result 2020: बलिया में हाईस्कूल में श्वेता और इंटर में गौरव ने लहराया परचम
UP Board Result 2020: बलिया में हाईस्कूल में श्वेता और इंटर में गौरव ने लहराया परचम

बलिया, जेएनएन। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में जनपद का प्रदर्शन पिछले साल की अपेक्षा बेहतर है। परीक्षा में सख्ती के बावजूद हाईस्कूल में 75.79 फीसद और इंटरमीडिएट में 57.57 फीसद छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। इस बार हाईस्कूल में 81944 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 70863 परीक्षार्थी परीक्षा दिए। उत्तीर्ण होने वाले हाईस्कूल में परीक्षार्थी 53623 हैं। इसी तरह इंटरमीडिएट में पंजीकृत छात्र 77378 थे। इनमें से 76899 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। उनमें से 44267 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार जनपद में 213 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा के दौरान कई तरह के हंगामें के बावजूद रिजल्ट बेहतर होने से परीक्षार्थी और उनके अभिभावक काफी खुश दिखे।

loksabha election banner

हाईस्कूल में श्‍वेता तो इंटर में गौरव बने टॉपर

इस बार का परीक्षाफल आने के बाद हाईस्कूल में जीएसएचएस स्कूल भीमपूरा नंबर एक की छात्रा श्वेता जिले का टांपर बनी हैं। उन्होंने 91.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। इसी तरह इंटरमीडिएट में जगदीश गर्ल्स हाई स्कूल बभनौली के छात्र गौरव तिवारी ने 87.60 फीसद अंक प्राप्त कर जिला टाॅपर बने हैं। जनपद लेवल पर हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर तिलेश्वरी देवी इंटर कालेज गौरा पतोई के छात्र विवेक कुमार मौर्या 91.33 फीसद अंक प्राप्त किया है। वहीं एसएसएनएचएसएस गोविंदपुर भरौली की छात्रा संजना कुमारी 91.17 फीसद अंक प्राप्त कर तीसरे नंबर पर रही हैं। इसी तरह इंटर में जनपद लेवल पर दूसरे स्थान पर लीलावती देवी इंटर कालेज बहारपुर की छत्रा पूनम ने 86.40 फीसद अंक प्राप्त किया है। वहीं तीसरे स्थान पर मां भवानी ए वी पकड़ी की अंकिता हैं जिन्होंने 86 फीसद अंक प्राप्त किया है।

इंजीनियर बनना चाहतीं हैं टॉपर श्वेता

हाईस्कूल में जीएसएच स्कूल भीमपुरा की छात्रा श्वेता 91.67 फीसद अंक पाकर शिखर पर रहीं। वह भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती हैं। बताया कि उसके पिता जयप्रकाश नारायण मेडिकल स्टोर चलाते हैं। माता रबीता गृहणी हैं। दोनों मिलकर बिटिया को पढ़ाई में सहयोग करते रहे। श्वेता ने बताया कि वह घर पर ही रोज छह घंटे पढ़ाई करती थीं। बोलीं, परीक्षा परिणाम से मुझे और मेरे माता-पिता को काफी खुशी हुई है।

विवेक की भी इंजीनियर बनने की चाह

हाईस्कूल में जनपद स्तर पर दूसरे स्थान पर आए तिलेश्वरी देवी इंटर कालेज, गौरापतोई के छात्र विवेक मौर्य ने प्रतिशत- 91.33 अंक प्राप्त किया है। वह भी घर पर चार घंटे पढ़ाई करते थे। उनके पिता शंकर प्रसाद मौर्य शिक्षा मित्र हैं और माता उषा देवी गृहणी हैं।  वेविेक की चाह भी इंजीनियर बनने की है।

शिक्षक बनना चाहती हैं संजना

हाईस्कूल में जनपद स्तर पर तीसरे स्थान पर रहीं एसएसएनएच गोङ्क्षवदपुर भरौली की छात्रा संजना ने 91.17 फीसद अंक प्राप्त किया है। संजना के पिता मुन्ना बेङ्क्षल्डग का काम करते हैं तो माता वीणा देवी गृहणी हैं। संजना भी घर पर रोज छह घंटे पढ़ाई करती थी। वह शिक्षक बनना चाहती हैं। उनकी इस सफलता से माता-पिता सहित घर के सभी लोग बेहद खुश हैं।

डाक्टर बनाना चाहते हैं इंटर के टॉपर गौरव

इंटरमीडिएट में जनपद में टॉप किए जगदीश गल्र्स एचएसएस बभनौली के छात्र गौरव तिवारी ने 87.60 फीसद अंक प्राप्त किया है। वह डाक्टर बनाना चाहते हैं। इनके पिता संतोष तिवारी शिक्षक हैं। माता नंद बाला तिवारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। अपनी सफलता का वह श्रेय माता-पिता और गुरूजनों को देते हैं। बताया कि घर पर वह रोज चार घंटे पढ़ाई करते थे।

इंटरमीडिएट में जनपद स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली लीलावती देवी इंटर कालेज बहारपुर की छात्रा पूनम ने 86.40 फीसद अंक प्राप्त किया है। पूनम ने बताया कि उसने घर पर पढ़ाई कर सफलता प्राप्त की हैं। इंटरमीडिएट में तीसरे स्थान पर रहीं मां भवानी एबी पकड़ी कॉलेज की छात्रा अंकिता ने 86 फीसद अंक प्राप्त कर अपने पूरे परिवार को खुशियां दी हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.