Move to Jagran APP

UP Board Result 2020: मीरजापुर में हाईस्कूल में अविचल व समृद्धि, इंटर में अंचल टॉपर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी हुआ तो परीक्षा परिणाम आते ही मीरजापुर के सफल छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Sat, 27 Jun 2020 08:38 PM (IST)Updated: Sat, 27 Jun 2020 08:38 PM (IST)
UP Board Result 2020: मीरजापुर में हाईस्कूल में अविचल व समृद्धि, इंटर में अंचल टॉपर
UP Board Result 2020: मीरजापुर में हाईस्कूल में अविचल व समृद्धि, इंटर में अंचल टॉपर

मीरजापुर, जेएनएन। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी हुआ तो परीक्षा परिणाम आते ही सफल छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। परीक्षार्थियों ने माता-पिता और गुरुजनों के चरणस्पर्श कर आशीर्वाद लिया। हाईस्कूल की परीक्षा में 92.67 फीसद अंक के साथ सम्राट अशोक इंटर कालेज बिहसड़ा की समृद्धि कुशवाहा व गुरुनानक गर्ल्‍स इंटर कालेज के अविचल बिस्वारी ने संयुक्त रूप से जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर गौरव बढ़ाया। वहीं 91.33 फीसद अंक के साथ ओम साईं जनता जनार्दन इंटर कालेज कलवारी के सूर्यगुप्त मौर्य द्वितीय तथा 90.33 फीसद अंक के साथ सम्राट अशोक इंटर कालेज बिहसड़ा के सुधाकर विंद और श्री एचएलवी इंटर कालेज चुनार के सत्यजीत पाल तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार इंटरमीडिएट परीक्षा में 86 फीसद अंक के साथ एसएसएन इंटर कालेज हांसीपुर सीखड़ की अंचल सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया तो दूसरे पायदान पर 83.80 फीसद अंक के साथ जनता जनार्दन इंटर कालेज भुड़कुड़ा की सोहरत रही। वहीं तीसरे स्थान पर जनपद के चार परीक्षार्थियों ने 82.80 फीसद अंक के साथ संयुक्त रूप से कब्जा जमाया। जिसमें एसपी इंटर कालेज कोलना चुनार के पुष्पेंद्र सागर, जनता इंटर कालेज बरेंवा चुनार की खुशबू, श्रीमती गंगा देवी गर्ल्‍स इंटर कालेज अहरौरा की नाज और गुरुनानक गर्ल्‍स इंटर कालेज रतनगंज की छात्रा नुपुर वर्मा है।

loksabha election banner

गुरुनानक इंटर कालेज आवास विकास कालोनी में हाईस्कूल में उत्कर्ष मौर्या 87.30, अंबुज कुमार 87, ईशा मिश्रा 86, आकाश मौर्य 85.60 और इंटरमीडिएट में श्रद्धा गुप्ता 81.20, श्वेता दूबे और दीपिका विश्वकर्मा 78.40, ममता भारती 76.20, हर्ष यादव 75 और सुंदरम सिंह गौतम ने 73 फीसद अंक प्राप्त किया। पंडित गुप्तराम इंटर कालेज के प्रबंधक पीडी द्विवेदी ने बताया कि हाईस्कूल में रूचि दूबे 86 और इंटरमीडिएट में स्नेहा अग्रहरि ने 75.4 फीसद अंक प्राप्त किया। श्री माता प्रसाद माता भीख इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. संजय मिश्रा ने बताया कि इंटरमीडिएट में गौतम गुप्त 80.8, सतीश कुमार मौर्य 78.2, प्रियांशु मौर्य 77.4, सत्यम यादव 76.2, महर्षि तिवारी 71.8 तथा हाईस्कूल में हरिगोङ्क्षवद 870 ऋतुवेश कृष्ण 85.2, आदित्य गुप्ता 84.6, विनय कुमार मौर्य 83, हर्ष कुमार 82.1, राघवेंद्र शुक्ला 82.2 अैर प्रशांत गुप्ता 80.2 फीसद अंक प्राप्त किया। बाबू रघुवंश ङ्क्षसह इंटर कालेज शाहपुर चौसा की उन्नैजा साहिन 80.6, सूरज कुमार सोनकर 74.4, मीनाक्षी दूबे 81.3, नीलम मौर्या 76.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। स्वामी गोविंदाश्रम बालिका इंटर कालेज पैड़ापुर की प्रधानाचार्या स्नेहलता द्विवेदी ने बताया कि हाईस्कूल में प्रीति कुमारी 86, उपासना दूबे 83, राजनंदनी 63.16, विंध्या पांडेय 81, आकांक्षा सिंह 81, अंजली रत्ना 80.5, प्रिया तिवारी 80.1, रागिनी कैथवास 77.5, फिरदौस अंसारी 76.16 व साक्षी दुबे 76.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इंटरमीडिएट में सौम्या मालवीय 77.4, शालू दूबे 77, अंकिता शुक्ला 73.8, श्रेया पाठक व वर्षा दूबे 73.4, अंजली दूबे 52.4, आंचल पांडेय 71.6 और मीनू तिवारी 71 फीसद अंक प्राप्त किया। विजयपुर कोठी स्थित राजा श्रीनिवास प्रसाद सिंह जेसी कन्या इंटर कालेज में हाईस्कूल में स्नेहा यादव 88, शनाशासीन 87.83, अनामिका सागर 85.83, श्रेया श्रीवास्तव 83.83, दर्शिका दूबे 83.5 व प्रीति जायसवाल 83.33 फीसद अंक प्राप्त किया है। इंटरमीडिएट में नंदिनी गुप्ता 80, अपर्णा सिंह 79.6, मिताली गुप्ता व मानसी श्रीवास्तव 76.8, आकांक्षा पांडेय 75 फीसद अंक प्राप्त किया। सुनीता गल्र्स इंटरमीडिएट में हाईस्कूल में अंकिता निवास पाटिल 87.83, इब्राहिम खान 87.33, आविन उमर 84.83, सुमित गुप्त 84, गायत्री गुप्ता 82.83, अंजली त्रिपाठी 82.5, नंदिनी गुप्ता 82, दिव्यांश मिश्रा 81.83 वहीं इंटरमीडिएट में आयुषी सिंह 76.4, अंशिका गुप्ता व श्वेता गुप्ता 76, सुचिता सिंह व भूमिका दीक्षित 75 फीसद अंक प्राप्त किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.