Move to Jagran APP

UP Board 2021 : शुद्ध व सुंदर लेखन से ही हिंदी में ज्यादा से ज्यादा मिलेगा अंक

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू हो रही है। ऐसे में परीक्षा की तैयारी के लिए अब भी दो माह से अधिक का समय है। तैयारी करने से पहले परीक्षार्थियों को सबसे पहले मन से बोर्ड परीक्षा का डर निकाल फेंकने की जरूरत है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Thu, 25 Feb 2021 05:30 PM (IST)Updated: Thu, 25 Feb 2021 05:30 PM (IST)
UP Board 2021 : शुद्ध व सुंदर लेखन से ही हिंदी में ज्यादा से ज्यादा मिलेगा अंक
हिंदी में अंकों की उड़ान के लिए शुद्ध व सुंदर लेखन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

वाराणसी, जेएनएन। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू हो रही है। ऐसे में परीक्षा की तैयारी के लिए अब भी दो माह से अधिक का समय है। तैयारी करने से पहले परीक्षार्थियों को सबसे पहले मन से बोर्ड परीक्षा का डर निकाल फेंकने की जरूरत है। बोर्ड परीक्षा भी गृह परीक्षा की भांति ही होती है। दूसरा महत्वपूर्ण बिंदु यह है कि कोई भी विषय कठिन व सरल नहीं होता है। यह हमारी तैयारी पर निर्भर करता है। रही बात इंटरमीडिएट हिंदी विषय का। हिंदी हमारी मातृ भाषा है। इसे समझना काफी सरल है लेकिन हिंदी में अंकों की उड़ान के लिए शुद्ध व सुंदर लेखन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। अन्यथा अंक कटने की आशंका रहती है। परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए आत्म विश्वास बनाए रखना बेहद जरूरी है। साथ ही ईमानदारी से अध्ययन करें।

prime article banner

साइंस वर्ग के विद्यार्थी ङ्क्षहदी विषय को कम महत्व देने हैं। जबकि सभी विषयों में समान अंक है। किसी एक विषय में कम अंक मिलने पर उत्तीर्ण अंकों का प्रतिशत कम होना तय है। ऐसे में विद्यार्थियों को हर विषय पर पूरा ध्यान देना होगा। कोरोना महामारी के चलते इस बार पठन-पाठन काफी प्रभावित हुआ है। इसे देखते हुए बोर्ड ने पाठ्यक्रमों में 30 फीसद कटौती की है। पाठ्यक्रम कम होने से छात्रों का तनाव कुछ कम हुआ है। हालांकि प्रश्नपत्रों के पैर्टन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 70 फीसद कोर्स से रिवीजन करें। मॉडल पेपर हल करें। इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा। वहीं तकनीकी के इस युग में तमाम पाठ्य सामग्री यू-ट्यूब पर भी अपलोड है। ऐसे में विद्यार्थी यू-ट्यूब का भी सहयोग ले सकते हैं।

राजकीय क्वींस इंटर कालेज के हिंदी प्रवक्ता डा. गंगाधर राय के अनुसार इंटर में हिंदी के पेपर में अच्छे अंक हासिल करने के टिप्स इस प्रकार हैं।

- हिंदी के पेपर में लिखावट पर विशेष ध्यान देने की जरूरत।

- अंकों को ध्यान में रखते हुए ही उत्तर को दे विस्तार। अन्यथा प्रश्न छूट सकते हैं।

- पत्र लेखन में शब्दों का चयन सोच समझ कर करें।

-कहानियोंं के कथानक या नायकों का चरित्र चित्रण में शब्द सीमा रखें ध्यान।

-खंड 'ख से संस्कृत के प्रश्नों का उत्तर देते समय हलंत व विसर्ग का रखें ध्यान।  

-निबंध लिखते समय कुछ कोटेशन भी लिखने का करें प्रयास।

-हेडिंग के लिए काले स्केच पेन का करें उपयोग।

 गुरुमंत्र

- हिंदी में व्याकरण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत।

- एक और दो अंकों के प्रश्नों को कम से कम दो बार पढ़कर दें उत्तर।

 - एक या दो नंबर के सवाल प्राय:  घुमाकर पूछे जाते हैं। ऐसे में पहले सवालों को ध्यान से समझने की जरूरत है।

-समय प्रबंधन का रखें विशेष ध्यान।

कैसे-कैसे होंगे प्रश्न

हिंदी विषय का पाठ्यक्रम दो भागों में विभक्त है। दोनों खंडों में समान अंक होते हैं। प्रथम खंड (क) में ङ्क्षहदी साहित्य का इतिहास, गद्य, पद्य, कहानी, खंडकाल प नाटक है। छात्रों को हिंदी साहित्य के विभिन्न कालों की अवधि, लेखकों, कवियों के नाम, रचनाएं व नवीन गद्य का गहन अध्ययन करने की जरूरत है। वहीं द्वितीय खंड में ङ्क्षहदी व संस्कृत व्याकरण के प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसके लिए संस्कृत के प्रमुख पाठों का अनुवाद व प्रश्नोत्तर हल करना होता है। संस्कृत व्याकरण में संधि, समास, शब्द रूप, चार्तुरूप, वचन व विभक्ति के नियमों पर विशेष ध्यान देने की आवश्कता है। ङ्क्षहदी व्याकरण में रस, छंद, अलंकार की परिभाषा, उदाहरण, स्पष्टीकरण भी समझना होगा। निबंध लेखन के परंपरागत के साथ-साथ सम सामायिक विषयों पर विशेष बल दें।

 किस पाठ से कितने अंक

-हिंदी गद्य साहित्य का विकास से पांच अंक

-हिंदी काव्य साहित्य का विकास से पांच अंक

- गद्यांशों पर आधारित प्रश्नों दो-दो अंकों के प्रश्नों पर दस-दस अंक

-कवियों व लेखकों पर पांच-पांच अंक

- कहानियों के सारांश व उद्देश्य पर पांच अंक

- खंड काव्य की कथा वस्तु व पात्रों की चित्रण पर पांच अंक

- संस्कृत गद्य के ङ्क्षहदी अनुवाद पर सात अंक व श्लोकों के अनुवाद पर सात अंक

- लोकोक्तियों व मुहावरों के अर्थ व उनके प्रयोग पर दो अंक

-संधि व संधि विच्छेद पर तीन अंक

- शब्दों में सूक्ष्म अंतर, अनेकार्थी शब्द, अनेक शब्दों का एक शब्द, वाक्यों की त्रुटियों पर दो-दो अंक

-रस-छंद पर छह अंक

- पत्र लेखन पर छह अंक

-निबंध पर नौ अंक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK