Move to Jagran APP

UP board : सख्ती के चलते वाराणसी परिक्षेत्र में घटे 135788 परीक्षार्थी, वेबकास्टिंग का भी असर

यूपी बोर्ड की 18 फरवरी से शुरू होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में वाराणसी परिक्षेत्र में 135788 परीक्षार्थी कम हुए हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Tue, 18 Feb 2020 07:40 AM (IST)Updated: Tue, 18 Feb 2020 07:40 AM (IST)
UP board : सख्ती के चलते वाराणसी परिक्षेत्र में घटे 135788 परीक्षार्थी, वेबकास्टिंग का भी असर
UP board : सख्ती के चलते वाराणसी परिक्षेत्र में घटे 135788 परीक्षार्थी, वेबकास्टिंग का भी असर

वाराणसी, जेएनएन। यूपी बोर्ड की 18 फरवरी से शुरू होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में वाराणसी परिक्षेत्र में 1525370 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं, वर्ष 2019 में परिक्षेत्र के 15 जिलों में दोनों कक्षाओं की परीक्षा में 1661158 परीक्षार्थी थे। इस वर्ष परिक्षेत्र में 135788 परीक्षार्थी कम हुए हैं। इसमें हाईस्कूल के 50918 व इंटरमीडिएट के 82870 परीक्षार्थी हैं।

loksabha election banner

ऑनलाइन आवेदन व परीक्षा के दौरान सख्ती के चलते शिक्षा माफियाओं पर नकेल कसता जा रहा है। माफिया पहले एक परीक्षार्थी के दो विद्यालयों से परीक्षा फार्म भरवा देते थे। साथ ही सांठ-गांठ वाले केंद्रों पर ही परीक्षार्थियों को परीक्षा देने की सुविधा होती थी। परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन होने से अब ऐसा नहीं हो पा रहा है। साफ्टवेयर की मदद से बोर्ड ऐसे परीक्षार्थियों को आसानी से चिह्नित कर ले रहा है। यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय अपर सचिव सतीश सिंह ने बताया कि सीसी कैमरे की निगरानी में परीक्षा होने के कारण नकल माफियाओं पर काफी हद तक अंकुश लगा है। वहीं इस बार परीक्षा की वेबकास्टिंग का भी काफी असर दिखेगा। इन्हीं कारणों से दूसरे राज्यों के परीक्षार्थियों में भी कमी आई है।

परिक्षेत्र में जनपदवार परीक्षार्थी

जनपद         10वीं          12वीं

सुल्तानपुर     45081     35703

फैजाबाद       45516     38188

बाराबंकी       41510      31606

अंबेडकर नगर 44691     34980

अमेठी            27427    19920

आजमगढ़      106469    86722

मऊ               50023     43147

बलिया           81932     77371

जौनपुर          98883     85045

गाजीपुर        92140      84829

वाराणसी       57684      51682

चंदौली          38253      32244

भदोही          30106       24372

मीरजापुर      42452       31257

सोनभद्र        28318       17819

योग             830485    694885

परीक्षा के एक दिन पहले तक हुआ संशोधन

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर में कई छात्रों ने ने रजिस्टे्रशन व परीक्षा फार्म में अलग-अलग विषय भर दिया था। बोर्ड ने इन छात्रों को रजिस्टे्रशन कराने वाले विषय ही आवंटित कर दिया था। इसे लेकर विभिन्न विद्यालयों के करीब 50 से अधिक परीक्षार्थी परेशान थे। छात्रहित को देखते हुए बोर्ड ने परीक्षा से एक दिन पहले संबंधित परीक्षार्थियों के विषय संशोधित कर दिए।

रजिस्ट्रेशन व परीक्षा फार्म भरने में परीक्षार्थियों ने ही चूक की थी। इसके बावजूद छात्रहित में बोर्ड ने संशोधन कर दिया। डीआइओएस डा. वीपी सिंह का कहना है कि परीक्षार्थियों के विवरण में संशोधन के लिए बोर्ड ने तीसरी बार वेबसाइट खोल दी है। इसके पीछे बोर्ड की मंशा त्रुटिरहित परीक्षार्थियों को अंकपत्र जारी करना है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.