यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : देश की सुरक्षा में तैनात गाजीपुर के करीब 20 हजार सैनिक मतदाता डालेंगे वोट
चुनाव में सैनिकों के नाम से मशहूर इस जनपद के करीब 20 हजार सेना के जवान भी लोकतंत्र के इस पर्व में अपना अमूल्य योगदान देंगे। ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रानिक ट्रांसमिशन पोस्टर बैलेट सिस्टम) के माध्यम से निर्वाचन कार्यालय उन्हें अानलाइन बैलेट जारी करेगा। इसके बाद वह सरहद से ही वोट डालेंगे।