Move to Jagran APP

आजमगढ़ में मड़ई सहित दीवार गिरने से एक महिला और एक बच्चे की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल Azamgarh news

अहरौली ग्राम सभा में डेरवा बस्ती में सोमवार की सुबह 11.30 बजे मंडई सहित दीवार गिरने से एक महिला और एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Mon, 14 Oct 2019 03:22 PM (IST)Updated: Mon, 14 Oct 2019 04:05 PM (IST)
आजमगढ़ में मड़ई सहित दीवार गिरने से एक महिला और एक बच्चे की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल Azamgarh news
आजमगढ़ में मड़ई सहित दीवार गिरने से एक महिला और एक बच्चे की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल Azamgarh news

आजमगढ़, जेएनएन। जीयनपुर थाना क्षेत्र के अहरौली ग्राम सभा में डेरवा बस्ती में सोमवार की सुबह 11.30 बजे मड़ई सहित दीवार गिरने से एक महिला और एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई। वहीं इसी हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। नवनिर्मित शौचालय की गिट्टी पड़ोसी की मिट्टी की दीवाल पर बनी मडई के किनारे पड़ी हुई थी जिसे सितारुन निशा (35) पत्नी तौफ़ीक उठा रही थी। वहीं पास में उसकी सबसे छोटी देवरानी फरजाना पत्नी बरकत अली का बड़ा पुत्र फरहान (3) पास में ही था। अचानक उनके ऊपर मिट्टी की दीवाल मंडई के साथ गिर गई जिसमें सितारुन की मौके पर मौत हो गयी।

loksabha election banner

वहीं दीवार में दबने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों को निकाला। वहीं फरहान को ग्रामीणों द्वारा अजमतगढ़ अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे जीयनपुर एसआइ उमेश कुमार और तहसीलदार हेमंत चौरसिया ने पहुंचकर निरीक्षण किया। गंभीर रूप से घायल रुकेंदी (25) पत्नी मुगले आजम, कौशल (20) पुत्र शराफत, आसिफ (4) पुत्र मोहम्मद अबीर को इलाज के लिए अजमतगढ़ स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

मड़ई की दीवार गिरने से मौत के उपरांत पूरी बस्ती में कोहराम मच गया। सूचना पर उनके दूरदराज से रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए। फरहान की दादी जलेखा और सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक सितारून अपने पति के पास भाइयों में सबसे बड़े भाई की पत्नी थी। जिसके पास एक पुत्र नसीबु है, वहीं मृतक फरहान अपने माता-पिता की बड़ी संतान है। मृतका के पति तौफ़ीक और पूरा परिवार मदारी का खेल दिखा कर परिवार का भरण पोषण करता है। सुबह वाराणसी में मदारी का खेल दिखाने के लिए जा रहा था किंतु मौत की सूचना पर वापस घर के लिए निकल पड़ा था। जीयनपुर एसआइ उमेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर आजमगढ़ जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं उप जिला अधिकारी सगड़ी रविंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सर्वहित बीमा योजना से पीडित को पांच लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।

दीवार गिरने से बालक की मौत

मीरजापुर में स्थानीय कछवां थाना क्षेत्र के ग्राम गडौली के रहने वाले अनिल बिंद का तीन वर्षीय पुत्र सुदर्शन बिंद सोमवार को घर के बाहर खेल रहा था इसी दौरान उसका कच्चा जर्जर मकान तेज आवाज से साथ अचानक गिर पड़ा। दीवार के मलबे में दबकर खेल रहा बालक बुरी तरह घायल हो गया था। अास पड़ोस के लोगों ने मलबा हटाकर बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार कराने के बाद गंभीर होने की स्थिति में इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाते समय दम तोड़ दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.