Move to Jagran APP

सोनभ्‍ाद्र में अमिला धाम पहाड़ी मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलटी, दो की मौत और 24 घायल

सोनभद्र के कोन थाना क्षेत्र के चकरिया पुलिस चौकी अंतर्गत अमिला धाम के समीप श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली शुक्रवार की सुबह खाई में गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि 24 लोग घायल हो गए। मृतक व घायल एक परिवार के है ।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Fri, 30 Oct 2020 12:32 PM (IST)Updated: Fri, 30 Oct 2020 05:45 PM (IST)
सोनभ्‍ाद्र में अमिला धाम पहाड़ी मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलटी, दो की मौत और 24 घायल
घटना स्थल दुरूह क्षेत्र में होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में भ्‍ाी बाधा आ रही है।

सोनभद्र, जेएनएन। कोन थाना क्षेत्र के चकरिया पुलिस चौकी अंतर्गत अमिला धाम के समीप श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली शुक्रवार की सुबह खाई में गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि 24 लोग घायल हो गए। मृतक व घायल एक परिवार के है और सभी मन्नत उतारने मां अमिला के दरबार में मत्था टेकने जा रहे थे। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई गई है।

loksabha election banner

पन्नूगंज थाना क्षेत्र के कूरा कला गांव से एक ही परिवार के 26 लोग ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर कोन थाना क्षेत्र के अमिला धाम के लिए शुक्रवार की सुबह छह बजे निकले। ट्रैक्टर पहाडिय़ों के रास्ते से गुजर रहा था। कहा जा रहा है कि अमिला धाम से महज दो किमी पहले तेज ढलान उतरने के दौरान सवा 10 बजे ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और कई पलटी खाते हुए करीब 25 फीट नीचे खाई में जा गिरा। उधर से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने घटना की सूचना कोन के चकरिया पुलिस चौकी को दी और राहत व बचाव कार्य में जुट गए। पुलिस की सूचना पर तत्काल चोपन व पन्नूगंज थाना क्षेत्र के चार एंबुलेंस घटना स्थल की तरफ रवाना कर दी गई। नौ घायलों को लेकर पहली एंबुलेंस अपराह्न एक बजे जिला अस्पताल पहुंची लेकिन इस एंबुलेंस में मौजूद शैल कुमारी देवी (63) पत्नी प्रेम नारायण ङ्क्षसह की मौत हो चुकी थी। घायलों की संख्या अधिक होने के कारण मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके उपाध्याय के निर्देश पर सीएमएस ने अन्य कई चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को आपातकाल में बुला लिया। इसके बाद तीन अन्य एंबुलेंस से घायलों को पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। अंतिम एंबुलेंस से पहुंची निर्मला देवी (70) पत्नी स्व. कमलाकांत सिंह की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। इस हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में कराया गया है। घायलों में कल्पना देवी, शारदा देवी व सोनिया देवी की हालत गंभीर बताई गई है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद सदर विधायक भूपेश चौबे भी जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना और मौके पर मौजूद मुख्य  चिकित्साधिकारी डा. पीबी गौतम से मिलकर उनके उपचार में किसी तरह की कमी न रहने की हिदायत दी। 

घायलों का नाम

शारदा देवी, विजय कुमार, प्रबल सिंह, जीतू, कल्पना देवी, रोहित रंजन सिंह, सोनिया देवी, पारसनाथ सिंह, चंद्रभान सिंह, आदित्य, किरण सिंह, दीपिका, सीता, अश्वनी सिंह, रेखा, आर्यन सिंह, निरंजन सिंह, बबीता देवी, उदल सिंह, अभय नारायण सिंह, चंद्रावती देवी, शिवपूजन व अजय नारायण सिंह।

लापता किशोर के मिलने पर बलि चढ़ाने की थी मन्नत

पन्नूगंज थाना क्षेत्र के कूरा कला गांव निवासी भानू प्रताप सिंह का 15 वर्षीय पुत्र हर्ष ङ्क्षसह लगभग एक वर्ष पूर्व लापता हो गया था। घायलों में शामिल परिवार के रेखा सिंह ने बताया कि हर्ष उनका भतीजा है। मन्नत मानी गई थी कि हर्ष के मिलने पर मां अमिला के दरबार में परिवार के सभी सदस्य मत्था टेकें गे और बकरा की बलि देगें। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली में बकरा भी मौजूद था लेकिन मां अमिला के दरबार में पहुंचने से पहले ही हादसा हो गया। हादसे के दौरान बकरा कहा गया किसी को पता ही नहीं चला।

मौत की मिली भनक तो बिलख पड़ी महिलाएं

इस हादसे में घायल हुए लोगों को शैल कुमारी देवी व निर्मला देवी के मौत की जानकारी परिवार के लोगों ने छिपाई थी और सभी का उपचार चल रहा था। शैल कुमारी की पुत्रियां व बहू बार-बार मां के बारे में पूछती। पुरुष यह कहकर तसल्ली देते रहे कि सभी घायल हैं और उपचार चल रहा है, लेकिन कुछ ही पल में यह राज खुल गया और महिलाओं को जैसे ही इसकी भनक लगी वे दहाड़े मारकर बिलख पड़ीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.