Move to Jagran APP

पेड़ गिरे, बिजली के तार टूटे, उड़े घरों के छप्पर

जागरण संवाददाता वाराणसी मौसम ने सोमवार की शाम सवा चार बजे ऐसा मिजाज बदला कि करीब 50 ि

By JagranEdited By: Published: Tue, 24 May 2022 01:59 AM (IST)Updated: Tue, 24 May 2022 01:59 AM (IST)
पेड़ गिरे, बिजली के तार टूटे, उड़े घरों के छप्पर
पेड़ गिरे, बिजली के तार टूटे, उड़े घरों के छप्पर

जागरण संवाददाता, वाराणसी : मौसम ने सोमवार की शाम सवा चार बजे ऐसा मिजाज बदला कि करीब 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार धूल भरे तूफान ने बड़ा नुकसान कर दिया। हालांकि, हवा के साथ हुई बूंदाबांदी ने गर्मी से थोड़ी निजात जरूर दिला दी। दो डिग्री सेल्सियस तापमान गिरा और 36.5 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 24 घंटे में सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे 25 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। तूफान में कहीं पेड़ गिरे तो कहीं बिजली के तार टूट गए। कई घरों ने छप्पर उड़ गए।

loksabha election banner

इससे कई इलाकों में आवागमन बाधित हुआ तो बिजली नहीं होने से कई गांव अंधेरे में डूब गए। मुंबई से आने वाला गो एयर का विमान 20 मिनट हवा में चक्कर काटता रहा। कोलकाता और अहमदाबाद से आने वाले विमान भी प्रभावित हुए। वैवाहिक आयोजनों की तैयारियों पर पानी फिर गया। नगर के वरुणापुल-नदेसर मार्ग पर नीम का पेड़ गिरने से मिट हाउस तक भीषण जाम लग गया। विश्वामित्र कालोनी में खंभा गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। रोहनिया के शाहाबाद गांव के सामने जीटी रोड पर पेड़ गिरने से जाम लग गया। चौबेपुर बाजार में लगा एयरटेल का टावर चक्रवात से गिर पड़ा। इससे बगल में स्थित मदारी के मकान का छज्जा क्षतिग्रस्त हो गया। सारनाथ में संग्रहालय से चौखंडी स्तूप मार्ग पर नीम का पेड़ गिरा। आशापुर लोहिया नगर कालोनी के सामने पुराना आम का पेड़ गिरा। चोलापुर क्षेत्र में मकानों व दुकानों पर लगे टीन शेड क्षतिग्रस्त हो गए। दानगंज में हाइवे पर पेड़ गिरा। इसकी चपेट में आकर बिजली का खंभा भी टूट गया। बभनपुरा गांव निवासी कमली राजभर व उदयपुर (चंदापुर) बाजार स्थित पुलिस चौकी की टीन शेड उड़ गया। कटारी, टिसौरा, खनुआन, मोहाव, गोसाईंपुर आदि गांवों में कई मकानों पर लगे टीन शेड व मड़ई क्षतिग्रस्त हो गई। रामनगर पीएसी व कोदोपुर में पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बाबतपुर-मंगारी मार्ग पर गुल्लर का पेड़ गिर गया। पिडरा-कठिरांव मार्ग पर भी पेड़ गिरे। जंसा गांव में उषा देवी पत्नी राजेंद्र विश्वकर्मा के टीन शेड टूट गया। बरकी व ठटरा विद्युत उपकेंद्र में फाल्ट आ गया। 50 गांवों में अंधेरा छा गया।

इनसेट-- आज भी हो सकती है कहीं बारिश, कहीं बूंदाबांदी

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय बताते हैं कि चक्रवाती हवा के चलते बादल भले आ गए हों लेकिन आ‌र्द्रता 53 से 58 फीसद ही होने के कारण इनसे तेज बारिश की उम्मीद नहीं है। मंगलवार को कहीं-कहीं बूंदाबादी हो सकती है। इसके बाद बुधवार से फिर तापमान बढऩे लगेगा। बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव कहते हैं कि बूंदाबांदी के बाद आसमान साफ हो जाने से बुधवार व गुरुवार से तापमान फिर चढऩा शुरू होगा और एक बार फिर भीषण गर्मी पड़ेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.