Move to Jagran APP

19 से 28 दिसंबर तक कैंट से चलेगी शिवगंगा एक्सप्रेस, कई के मार्ग में बदलाव

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने मंडुवाडीह स्टेशन के यार्ड रीमाडलिंग काम के चलते 19 से 28 दिसंबर तक 12560 नई दिल्ली-मंडुवाडीह शिवगंगा एक्सप्रेस वाराणसी जं. आएगी।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Fri, 14 Dec 2018 12:04 PM (IST)Updated: Fri, 14 Dec 2018 07:26 PM (IST)
19 से 28 दिसंबर तक कैंट से चलेगी शिवगंगा एक्सप्रेस, कई के मार्ग में बदलाव
19 से 28 दिसंबर तक कैंट से चलेगी शिवगंगा एक्सप्रेस, कई के मार्ग में बदलाव

वाराणसी, जेएनएन । पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने मंडुवाडीह स्टेशन के यार्ड रीमाडलिंग काम के चलते 19 से 28 दिसंबर तक नई दिल्ली से चलने वाली 12560 नई दिल्ली-मंडुवाडीह शिवगंगा एक्सप्रेस वाराणसी जं. आएगी। इसी तरह 20 से 29 दिसंबर तक मंडुवाडीह से नई दिल्ली 12559 शिवगंगा एक्सप्रेस कैंट स्टेशन से खुलेगी। इसी तरह 19 से 28 दिसंबर तक 12582 नई दिल्ली मंडुवाडीह सुपरफास्ट एक्स.वाराणसी जं. तक आएगी और वापसी में 20 से 29 दिसंबर तक कैंट स्टेशन से ही दिल्ली के लिए रवाना होगी। इसके अलावा छह जनवरी तक कई ट्रेनों को निरस्त करने के साथ ही शार्ट टर्मिनेशन और मार्ग परिवर्तन किया है। 

loksabha election banner

निरस्त की गईं ट्रेनें

- 55126 व 55128 इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह, 55127-55129 मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी, 55133-55134 बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया, 55163-55164 शाहगंज-औंडि़हार-शाहगंज पैसेंजर, 15125-15126 मंडुवाडीह-पटना जं, 15111-15112 छपरा-वाराणसी सिटी को 20 दिसंबर से 6 जनवरी तक रद कर दिया है। 

- 12538-12537 मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 21 दिसंबर से 4 जनवरी, -15117 मंडुवाडीह-जबलपुर एक्सप्रेस 22 दिसंबर से 05 जनवरी, 15118 जबलपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस 23 दिसंबर से 6 जनवरी तक निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन

- 24 दिसंबर से 06 जनवरी तक जयनगर से चलने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस वाराणसी-इलाहाबाद सिटी-इलाहाबाद जं. के बजाए प्रयाग-इलाहाबाद जं होकर जाएगी। इसी तरह 12562 23 दिसंबर से 5 जनवरी तक बदले मार्ग से जाएगी।

- 26 दिसंबर से 05 जनवरी तक सिकंदराबाद से चलने वाली 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-इलाहाबाद जं.-इलाहाबाद सिटी-वाराणसी-डीडीयू जं.की जगह मानिकपुर-छिवकी-ब्लाक हट डीडीयू जं के रास्ते चलेगी।

- 01 जनवरी को पटना जं.से चलने वाली 19422 पटना जं.-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित डीडीयू जं.-वाराणसी-इलाहाबाद सिटी-इलाहाबाद जं.-मानिकपुर की जगह डीडीयू ब्लाक हट-इलाहाबाद-छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलेगी। 

- 26 दिसंबर से 05 जनवरी तक 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद जं.-इलाहाबाद सिटी-वाराणसी- के स्थान पर इलाहाबाद जं.-प्रयाग-वाराणसी के रास्ते चलेगी।

- 01 जनवरी को 19063 उधना-दानापुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर-इलाहाबाद जं.-इलाहाबाद सिटी-वाराणसी-डीडीयू जं.की जगह मानिकपुर-इलाहाबाद जं.-छिवकी-ब्लाक हट होकर चलेगी।

-02 जनवरी को रांची 18609 रॉची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग डीडीयू जं-वाराणसी-इलाहाबाद सिटी-इलाहाबाद जं.-मानिकपुर के स्थान पर -ब्लाक हट होकर इलाहाबाद-छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलेगी।

- 03 जनवरी को 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद जं.-इलाहाबाद सिटी-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयाग-वाराणसी के रास्ते चलेगी।

- 05 जनवरी को 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-इलाहाबाद जं.-इलाहाबाद सिटी-वाराणसी-डीडीयू जं.की जगह छिवकी, ब्लाक हट व डीडीयू जं के रास्ते चलेगी।

- 05 जनवरी को 22428 आनंद विहार टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद जं.-इलाहाबाद सिटी-वाराणसी के स्थान पर प्रयाग-वाराणसी होकर चलेगी।

शार्ट-टर्मिनेशन

- 55131 छपरा-वाराणसी सिटी पैसेंजर 20 दिसंबर से 06 जनवरी तक औड़ीहार  स्टेशन तक जाएगी और वापसी में 55132 वाराणसी सिटी-छपरा पैसेंजर औड़ीहार से चलेगी।

- 75113 भटनी-वाराणसी सिटी डेेमू गाड़ी 20 दिसंबर से 06 जनवरी तक औंडि़हार स्टेशन पर शार्ट-टर्मिनेट होगी। वापसी में 75114 भटनी-वाराणसी सिटी पैसेंजर औड़ीहार से चलेगी।

- 19 दिसंबर को रामेश्वरम् से चलने वाली 15119 रामेश्वरम-मंडुवाडीह एक्सप्रेस इलाहाबाद जं. स्टेशन पर शार्ट-टर्मिनेट तक ही जाएगी। वापसी में 15120  मंडुवाडीह-रामेश्वरम एक्सप्रेस इलाहाबाद जं से ही चलेगी।

नियंत्रित कर चलाई जाने वाली गाडिय़ा

- 24 से 26 दिसंबर तक 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस व 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस 80 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।                                                   

-27 दिसंबर को 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 12334 इलाहाबाद-सिटी हावड़ा एक्स. पूर्व मध्य रेलवे पर लगभग 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

- 28 दिसंबर से 05 जनवरी तक दानापुर से चलने वाली 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे पर लगभग 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.