Move to Jagran APP

Top Varanasi News Of The Day, 8 November 2019 : दीक्षा समारोह में मेधावी छात्रों को दी गई उपाधि, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं से पुलिस की झड़प, हरि प्रबोधिनी एकादशी पर तुलसी विवाह का आयोजन

बनारस शहर की कई खबरों ने शुक्रवार को सुर्खियां बटोरीं जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Fri, 08 Nov 2019 05:16 PM (IST)Updated: Fri, 08 Nov 2019 05:33 PM (IST)
Top Varanasi News Of The Day, 8 November 2019 : दीक्षा समारोह में मेधावी छात्रों को दी गई उपाधि, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं से पुलिस की झड़प, हरि प्रबोधिनी एकादशी पर तुलसी विवाह का आयोजन
Top Varanasi News Of The Day, 8 November 2019 : दीक्षा समारोह में मेधावी छात्रों को दी गई उपाधि, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं से पुलिस की झड़प, हरि प्रबोधिनी एकादशी पर तुलसी विवाह का आयोजन

वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने शुक्रवार को सुर्खियां बटोरीं। जिनमें दीक्षा समारोह में मेधावी छात्रों को दी गई उपाधि, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं से पुलिस की झड़प, हरि प्रबोधिनी एकादशी पर तुलसी विवाह का आयोजन, बीएचयू अस्पताल में पांचवें दिन भी हड़ताल पर रहे रेजिडेंट्स डाक्‍टर, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर से जल्‍द ही शुरू होगा सामुदायिक रेडियो आदि खबरें सर्वाधिक चर्चा में रहीं। जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

loksabha election banner

आइआइटी के आठवें दीक्षा समारोह में मेधावी छात्रों को दी गई उपाधि, पहुंचे मानव संसाधन विकास मंत्री

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बीएचयू का आठवां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को स्वतंत्रता भवन सभागार में हुआ।संस्थान के विभिन्न पाठ्यक्रमों के 1282 मेधावी छात्रों को उपाधि प्रदान की गई, साथ ही कुल 81 मेडल और 17 प्राइज मेधावियों को दिये गए। समारोह में शिरकत करने बतौर मुख्य अतिथि अतिथि मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक पहुंचे। अध्यक्षता संस्थान के निदेशक और संचालक मंडल के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने किया।

नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं से पुलिस की झड़प

आजादी के बाद देश मे हुए सबसे बड़े घोटाले नोटबंदी के तीन काला वर्ष पूर्ण होने के विरोध में आज दिनांक शुक्रवार को  केंद्र सरकार का शव यात्रा महानगर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने सम्पूर्णानंद संस्‍कृत विश्वविद्यालय से निकाला। पुलिस प्रशासन से जमकर झीना-झपटी, झड़प व संघर्ष हुआ तत्पश्चात एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौके पर धरने पर बैठ गए।

हरि प्रबोधिनी एकादशी पर तुलसी विवाह का आयोजन, महिलाओं ने गाए मंगलगीत, नेवान रिवाज भी निभार्इ

पंचनद तीर्थ पर हजारों संतों-भक्तों की उपस्थिति में शुक्रवार को रस्म अनुसार 'तुलसी महारानी' जब श्री हरि की पटरानी बनीं तो उनका हुलास देखने लायक था। लगा मानों तुलसी दल की हरितिमा द्विगुणित हो उठी। अवसर था देवोत्थान एकादशी के उपलक्ष्य में आयोजित तुलसी विवाह के अनुष्ठानों का। हरि प्रबोधिनी एकादशी पर घाटों व प्रमुख मंदिर प्रांगणों में महिलाओं, लड़कियों ने तुलसी विवाह की परम्परा निभाई और मंगलगीत संग बरात निकालकर द्वारचार की रस्‍म निभाई।

बीएचयू अस्पताल में पांचवें दिन भी हड़ताल पर रहे रेजिडेंट्स डाक्‍टर, बहुत ही कम कट रहीं पर्चिंयां

बीएचयू अस्पताल में शुक्रवार को पांचवें दिन भी रेजिडेंट्स की हड़ताल जारी रही। रेजिडेंट्स से मारपीट मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। इनमें से बीएचयू के दो छात्रों को विवि प्रशासन ने तत्काल निलंबित भी कर दिया। बावजूद रेजिडेंट ने गुरुवार देर रात बैठक कर एम्स जैसी सुरक्षा मिलने तक हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया।

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर ; जल्‍द ही शुरू होगा सामुदायिक रेडियो, विदेशों तक होगा प्रसारण

देश-दुनिया के वि‍भिन्‍न हिस्‍सों में बाबा के भक्‍तों को काशी विश्‍वनाथ आशीर्वाद पहुंचाने के लिए काशी विश्‍वनाथ न्‍यास की ओर से जल्‍द सामुदायिक रेडियो सेवा यानी रेडियो डमरू शुरू की जा रही है। एफएम रेडियो चैनल के लिए कंपनी का चयन और प्रसारण के लिए लाइसेंस आवेदन किया जा चुका है। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर व विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद के सीईओ विशाल सिंह के अनुसार इस खास रेडियो पर बाबा की आरती-भजन, मंदिर से जुड़े पर्व-त्योहार की जानकारी, दर्शन-पूजन संबंधी सूचनाएं व महात्म्य चर्चा भी होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.