Move to Jagran APP

Top Varanasi News Of The Day, 3 June 2020 : पूर्वांचल में 56 और मिले पॉजिटिव, शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग स्थगित

बनारस शहर की कई खबरों ने बुधवार को सुर्खियां बटोरीं जानिए 7 बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबर।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Wed, 03 Jun 2020 07:19 PM (IST)Updated: Wed, 03 Jun 2020 07:19 PM (IST)
Top Varanasi News Of The Day, 3 June 2020 : पूर्वांचल में 56 और मिले पॉजिटिव, शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग स्थगित
Top Varanasi News Of The Day, 3 June 2020 : पूर्वांचल में 56 और मिले पॉजिटिव, शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग स्थगित

वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने बुधवार को सुर्खियां बटोरीं जिनमें  पूर्वांचल में 56 और मिले पॉजिटिव, शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग स्थगित,  फेम इंडिया में वाराणसी के डीएम, BHU OPD जल्द शुरू होगी आदि खबरें रहीं। जानिए शाम 7 बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबर।

loksabha election banner

Coronavirus News Update पूर्वांचल में 56 और मिले पॉजिटिव, जौनपुर में 24 व वाराणसी में 14 संक्रमित

पूर्वांचल में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को 56 मामले सामने आए। वाराणसी के होमी भाभा कैंसर इंस्टिट्यूट के डॉक्टर समेत 13 कोरोना पॉजिटिव मिले। संक्रमितों में आठ प्रवासी हैं और चार स्वास्थ्य कर्मचारी के संपर्क वाले हैं। जौनपुर में 24 कोरोना पाजिटिव मरीज मिले है। जौनपुर में कोरोना संक्रमित मिलने से पुलिस ने बाजार को बंद करा दिया है। मऊ में 10 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई, वहीं गाजीपुर में सात लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। वहीं मीरजापुर में एक व्‍यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वाराणसी में 190 संक्रमित मरीज मिले हैं।

हाई कोर्ट के आदेश के बाद वाराणसी में शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग स्थगित

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने रोक लगा दी है। हालांकि अधिकृत जानकारी न आने के कारण सारनाथ स्थित जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में काउंसिलिंग प्रक्रिया दोपहर तीन बजे तक जारी रही। शिक्षकों के 320 रिक्त पदों में से 150 अभ्यर्थी डायट आ चुके थे। बुधवार को इसमें से 73 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हो चुकी थी जबकि दोपहर तीन बजे स्‍थगित होने के बाद पचास से साठ अभ्‍यर्थी बैरंग वापस लौट गए।

वाराणसी के कपसेठी इलाके में कपड़ा व्‍यवसायी को बदमाशों ने मारी गोली, ट्रामा सेंटर में भर्ती

कपसेठी थाना क्षेत्र के लोहराडीह गांव स्थित आदर्श कानवेंट इंगलिश स्कूल के पास बुधवार शाम को बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने घर से पैदल दुकान पर जा रहे रितिकेश सिंह (22) की गोली मारकर हत्या का प्रयास किया। बदमाशों की गोली रितिकेश सिंह के सिर में लगी है। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। दुकान से उनके पिता भी घटना स्थल पर पहुंच गए। गांव वालों को सूचना दिए। गांव के लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। जहां से ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। अभी हालत गंभीर बताई जा रही है।

फेम इंडिया में 50 लोकप्रिय जिलाधिकारियों की सूची में वाराणसी के डीएम

प्रतिष्ठित पत्रिका फेम इंडिया ने वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को देश के 50 लोकप्रिय जिलाधिकारियों की सूची में शामिल किया है। कोरोना वायरस के बाद लॉकडाउन में उत्पन्न स्थिति को सफलतापूर्वक संभालने के लिए उन्हें ‘कर्तव्यनिष्ठ’ की उपाधि दी गई है। फेम इंडिया ने देश के 50 लोकप्रिय जिलाधिकारी 2020 की सूची जारी की है। फेम इंडिया और एशिया पोस्ट का सर्वे  शानदार गवर्नेंस, दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच, जवाबदेह कार्यशैली, अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता, गंभीरता और व्यवहार कुशलता आदि 10 मानदंडों पर किया गया है।

BHU OPD जल्द शुरू होगी, चिकित्सा अधीक्षक बोले- सरकार की गाइडलाइन का है इंतजार

काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित सर सुंदर लाल अस्पताल की ओपीडी संचालित करने को लेकर चिकित्सा विज्ञान संस्थान ने कमर कस ली है। इस संदर्भ में आइएमएस निदेशक प्रो. आरके जैन की अध्यक्षता में संस्थान सभागार में सभी विभागाध्यक्ष व प्रोफेसर्स की बैठक हुई थी। इसमें ओपीडी संचालन की तैयारिेयों को लेकर आवश्यक सावधानियों व जरूरतों पर विस्तृत चर्चा की गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.