Move to Jagran APP

Top Varanasi News Of The Day, 29 December 2019 : आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था, रामगोविंद चौधरी पहुंचे वाराणसी, वैश्य महासम्मेलन का आयोजन

बनारस शहर की कई खबरों ने रविवार को सुर्खियां बटोरीं जानिए शाम तीन बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Sun, 29 Dec 2019 05:00 PM (IST)Updated: Sun, 29 Dec 2019 05:00 PM (IST)
Top Varanasi News Of The Day, 29 December 2019 : आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था, रामगोविंद चौधरी पहुंचे वाराणसी, वैश्य महासम्मेलन का आयोजन
Top Varanasi News Of The Day, 29 December 2019 : आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था, रामगोविंद चौधरी पहुंचे वाराणसी, वैश्य महासम्मेलन का आयोजन

वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने रविवार को सुर्खियां बटोरीं। जिनमें आवागमन के लिए दी गई वैकल्पिक व्यवस्था, रामगोविंद चौधरी पहुंचे बजरडीहा व बीएचयू ट्रामा सेंटर, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन में हिस्सेदारी बढ़ाने पर दिया गया जोर, गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा, CAA विरोध के बहाने दंगा कराने की थी साजिश आदि खबरें रहीं। जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

loksabha election banner

कर्मनाशा नदी पर बने पुल क्रेक होने के बाद आवागमन के लिए दी गई वैकल्पिक व्यवस्था, वाहनों की कतार

यूपी-बिहार बॉर्डर पर 450 करोड़ की लागत सेे कर्मनाशा नदी पर एनएच-2 पर बना पुल शुक्रवार की देर रात वाहनों के दवाब से डैमेज हो गया। पुल के पूर्वी छोर के शुरुआती चार पिलर क्षतिग्रस्त हो गए। इससे सड़क का ऊपरी हिस्सा नीचे धंस गया। इसके चलते रविवार को आवागमन ठप हो गया है। वैकल्पिक व्यवस्था के लिए प्रशासन की ओर से सुबह से ही प्रयास किए जा रहे हैं। शुक्रवार की देर रात पुल क्रेक हो गया था। इससे शनिवार से ही वाहनों के पहिए थम गए हैं। प्रशासन के आदेश पर बिहार जाने वाली ट्रकों को डाफी टोल प्लाजा पर रोका गया है। केवल चार पहिया वाहनों को आगे जाने की अनुमति है। बिहार जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग के तौर पर टेंगरा मोड़ से नरायनपुर होते हुए रेनुकूट मार्ग से गया के रास्ते जाने दिया जा रहा है। वहीं बनारस से गाजीपुर से होकर बक्सर के लिए रास्‍ता दिया गया है।

रामगोविंद चौधरी पहुंचे बजरडीहा व बीएचयू ट्रामा सेंटर, मृतक के परिवार वालों व घायलों से की मुलाकात

सीएए व एनआरसी को लेकर पिछले दिनों विरोध-प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में घायलों व मृतकों के परिवारीजन से मिलने के लिए रविवार को सपा का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का आगमन हुआ। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल पीडि़तों के घर व अस्पताल भी गए। महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल के अनुसार प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक बब्बन सिंह चौहान, चंदौली के विधायक प्रभुनाथ यादव, आजमगढ़ विधायक नफीस अहमद, भदोही के पूर्व विधायक जाहिद बेग शामिल हैैं।

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन में सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक हिस्सेदारी बढ़ाने पर दिया गया जोर

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का आयोजन रविवार को रामकटोरा स्थित चिंतामणि बाग में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।  टीवी गायिका व कलाकार प्रियंका सहवाग ने स्वागत गीत की प्रस्तुति की। साथ ही विशिष्ट अतिथि नटवर गोयल ने कहा कि समागम व सम्मान समारोह में आज के वर्तमान समय में वैश्य समाज की सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक हिस्सेदारी बढ़ाने व वैश्य समाज के लोगों की संख्या सबसे अधिक होने के बावजूद भी वह समाज हमेशा से उपेक्षित रहा है।

गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा, गतका पार्टी ने किया शस्त्र कला कौशल का प्रदर्शन

सिख धर्म के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह महाराज के 353वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को गुरुद्वारा बड़ी संगत नीची बाग से शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में पंज प्यारे पैदल व पंज प्यारे घोड़े पर चलेंगे, भाई मनजीत सिंह अमृतसर वाले की गतका पार्टी रास्तों में शस्त्र कला कौशल का प्रदर्शन करते नजर आए। गुरुग्रंथ साहिब की अगुआई में निकलने वाली यात्रा चौक, गोदौलिया, गिरजाघर चौराहा, नई सड़क, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन होते हुए वापस गुरुद्वारा नीचीबाग पहुंचकर समाप्त होगी। गुरु ग्रंथ साहिब की आरती के बाद अटूट लंगर बरताया जाएगा।

CAA विरोध के बहाने दंगा कराने की थी साजिश, बजरडीहा में 17 दिसंबर को बैठक कर बनाई गई थी योजना

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध प्रदर्शन के बहाने शहर को दहलाने की साजिश 17 दिसंबर को ही रच दी गई थी। इसके लिए बाकायदा बजरडीहा स्थित धर्मस्थल पर बैठककर तय किया गया था कि कमच्छा क्षेत्र में एकत्रित होने के बाद सांप्रदायिक धु्रवीकरण कर दंगा करा दिया जाए। यही नहीं एक उच्च शिक्षण संस्थान के आधा दर्जन छात्रों ने बजरडीहा क्षेत्र में लोगों को पोस्टर- बैनर उपलब्ध कराए थे। इसके एवज में इन छात्रों को मोटी रकम भी मिली थी। फिलहाल पुलिस उस मास्टरमाइंड को तलाश रही है जिसने छात्रों को पोस्टर-बैनर के साथ धन मुहैया कराया था। पुलिस को बजरडीहा स्थित धर्मस्थल पर बैठक को संबोधित करने वाले आरोपितों की तस्वीरें व नाम-पते तक मिले हैं। इसका खुलासा पुलिस के हाथ लगे पत्र व फोटो से हुआ है। वहीं, एसएसपी ने भी इसकी पुष्टि की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.