Move to Jagran APP

Top Varanasi News Of The Day, 27 July 2019 : डिप्‍टी सीएम काशी में, पुत्र ने की पिता की हत्‍या, चौथी पत्‍नी की हत्‍या

शनिवार को दिन भर बनारस शहर की कई खबरों ने सुर्खियां बटोरीं जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Sat, 27 Jul 2019 04:53 PM (IST)Updated: Sat, 27 Jul 2019 04:53 PM (IST)
Top Varanasi News Of The Day, 27 July 2019 : डिप्‍टी सीएम काशी में, पुत्र ने की पिता की हत्‍या, चौथी पत्‍नी की हत्‍या
Top Varanasi News Of The Day, 27 July 2019 : डिप्‍टी सीएम काशी में, पुत्र ने की पिता की हत्‍या, चौथी पत्‍नी की हत्‍या

वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने शनिवार को सुर्खियां बटोरीं। जिनमें डिप्‍टी सीएम काशी में, पुत्र ने की पिता की हत्‍या, चौथी पत्‍नी की हत्‍या, दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा वाराणसी पहुंची, आकाशीय बिजली से पांच की मौत आदि खबरें सर्वाधिक चर्चा में रहीं। जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

loksabha election banner

आज युवाओं के एक हाथ में वेद की ऋचाएं तो दूसरे में कंप्यूटर : डा. दिनेश शर्मा

डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा ने शनिवार को वाराणसी में कहा कि आधुनिकता के इस युग में भी हम अपनी संस्कृति व संस्कार को नहीं छोड़े हैं। आज युवाओं के एक हाथ में वेद की ऋचााएं है तो दूसरे हा‍थ में कंप्यूटर है। नैतिकता का भाव लेकर हम विश्‍व में नए शिखर पर पहुंचने का सपना साकार कर रहे हैं, जितने में आज फिल्म बन रहीं है उतने ही पैसे में हम आंतरिक्ष में चंद्रयान पहुंचाने में सफल हुए हैं। वह शनिवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ स्थित गांधी अध्ययनपीठ के सभागार में 'भारतीय परंपरा का आधुनिक भारत : स्वरूप व दिशा' विषयक दो दिनी संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए बोल रहे थे।

कलयुगी पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट, नशेड़ी पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिगरा स्थित सिंधु नगर कॉलोनी में शनिवार सुबह एक कलयुगी पुत्र ने अपने वृद्ध पिता की गला दबाकर हत्या कर दी। परिजनों की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। घटना स्थल पर वृद्ध के गले की माला भी टूटी पडी मिली। मृतक मुन्नीलाल मौर्या की पत्नी ने अपने ही बड़े पुत्र नरेश मौर्या पर पिता की हत्या का आरोप लगाया। घटना स्थल पर पहुंची सीओ चेतगंज अंकिता सिंह ने मौका मुआयना किया।

चौथी बीबी क‍ी चाकू मारकर हत्‍या, पति और ससुरालीजन फरार, पुलिस जांच में जुटी

लोहता क्षेत्र के कोटवा में पति ने पत्नी की चाकू से गोदकर शनिवार को हत्या कर दी। पत्‍नी की हत्‍या के बाद ससुरालीजन मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद पहुंचीं मृतका की मां व बहन ने बताया कि रात में मृतका से बात हुई थी। मां ने बताया कि बेटी के देवर ने फोन करके कहा कि आपकी बेटी की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है, आकर देख लीजिए। मृतका के पति गुलजार ने पूर्व में चार शादियां की थीं, पहली और दूसरी पत्‍नी को तीन तलाक दे चुका है जबकि तीसरी पत्‍नी की मौत हो चुकी है। जबकि चौथी पत्‍नी गुफराना बानो की उसने शनिवार को चाकू से गोदकर हत्‍या कर दी।

63 फीट ऊंची पं.दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा वाराणसी पहुंची, ट्रेलर गुजरने पर लगा जाम

काशी में शीघ्र स्‍थापित होने वाली 63 फीट ऊंची पंडित दीनदयाल उपाध्याय की कांस्‍य प्रतिमा शनिवार की दोपहर वाराणसी पहुंच भी गर्इ। मिर्जामुराद हाइवे से प्रतिमा लदे ट्रेलर के गुजरने से घण्टों जाम लगने से यातायात भी प्रभावित रहा। वहीं प्रतिमा काे देखने वालों की भी काफी भीड़ मौके पर लगी रही। रामनगर के पड़ाव चौराहा पर लगने के लिए जयपुर से बनकर ट्रेलर पर लदी 63 फीट ऊंची पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा प्रयागराज होते हुए काशी पहुंची। 

पूर्वांचल में बादलों ने दी राहत, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच की मौत

पूर्वांचल में इन दिनों मौसम का रुख लोगों को कुछ दिनों से काफी राहत दे रही है। पूर्वांचल में वातावरण अनुकूल होने से रह रहकर फ‍िलहाल बूंदाबांदी भी हो रही है। शनिवार को भी तड़के बूंदाबांदी से लोगों को राहत मिली और शाम को भी जोरदार बारिश शुरू हो गई। मौसम विज्ञानियों के अनुसार मौसम बारिश के अनुकूल है और जैसे ही वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ती है वैसे ही बारिश भी हो रही है। वहीं पूर्वांचल में अलग अलग हादसों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत भी हो गई। 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.