Move to Jagran APP

Top Varanasi News Of The Day, 26 August 2019 : होर्डिंग पर कालिख से आक्रोश, ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत, जलजमाव को लेकर चक्‍काजाम

सोमवार को दिन भर बनारस शहर की कई खबरों ने सुर्खियां बटोरीं जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Mon, 26 Aug 2019 04:46 PM (IST)Updated: Mon, 26 Aug 2019 05:20 PM (IST)
Top Varanasi News Of The Day, 26 August 2019 : होर्डिंग पर कालिख से आक्रोश, ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत, जलजमाव को लेकर चक्‍काजाम
Top Varanasi News Of The Day, 26 August 2019 : होर्डिंग पर कालिख से आक्रोश, ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत, जलजमाव को लेकर चक्‍काजाम

वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने सोमवार को सुर्खियां बटोरीं। जिनमें होर्डिंग पर कालिख से आक्रोश, ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत, जलजमाव को लेकर चक्‍काजाम, पूर्वांचल में लगातार बादलों का डेरा, पूर्वांचल में गंगा और घाघरा नदी में घटाव आदि खबरें सर्वाधिक चर्चा में रहीं। जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

loksabha election banner

चोलापुर में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की होर्डिंग पर कालिख से लोगों में आक्रोश

चोलापुर के धरसौना स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर के बाहर दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत विद्युत संयोजन सौभाग्य योजना के होर्डिंग पर लोगों में कालिख से रोष है। होर्डिंग में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के चित्र पर अराजक तत्वों द्वारा कालिख पोतने का मामला प्रकाश में आने से क्षेत्रीय लोगों में रोष है। सोमवार सुबह नौ बजे स्थानीय लोगों की नजर उक्त होर्डिंग पहुची। मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता मुन्नू जायसवाल ने समर्थकों संग विरोध जताया जिस पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश यादव ने सफाई कर्मी को बुलवाकर कालिख को साफ कराया। मामले की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष चोलापुर हरिनारायण पटेल भी मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी।

इलाज के लिए निकले युवक की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत, दो घंटे चक्काजाम

रोहनिया थाना के मातलदेई चौकी के पास सोमवार की सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से आहीं जमुआ निवासी सदानन्द राजभर (20) की मौके पर ही मौत हो गयी। मौत की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने चक्काजाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इससे दूर तक वाहनों की कतार लग गई वहीं दूसरे वाहन अन्‍य रास्‍तों की ओर मुड़ गए। मिर्जापुर जिले के आहीं, जमुआ का रहने वाला सदानन्द सोमवार की सुबह दवा और डॉक्टर को दिखाने के लिए मातलदेई के पास से बढ़ैनी के सहवाजपुर अपनी बहन नीरजा के यहां आया हुअा था। 

रामनगर में जलजमाव को लेकर कस्‍बावासियों ने किया चक्‍काजाम, जलनिकासी की उठाई मांग

रामनगर स्थित चौक चौराहे पर सोमवार सुबह नागरिक समस्‍याओं को लेकर कस्‍बा वासियों ने चक्काजाम कर दिया। रस्तापुर वार्ड के निवासी अपने वार्ड में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से वार्ड जलमग्न हो जाने से त्रस्‍त हैं। लोगों ने बताया कि स्कूल जाने के लिए बच्चों से लेकर आम नागरिक सभी को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। चक्का जाम किये लोगों ने कई बार पालिका प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

पूर्वांचल में लगातार बादलों का डेरा, उमस ने भी खूब घेरा, लोग हो रहे पसीना-पसीना

पूर्वांचल में कई दिनों से जारी बादलों की आवाजाही का रुख सोमवार को भी बरकरार है और बादल रह रहकर बारिश भी करा रहे हैं। सोमवार की सुबह से हालांकि आसमान साफ रहा और चटख धूप खिलने से उमस में इजाफा हुआ आैर लोग पसीना- पसीना होते रहे। ठंडी हवाओं का रुख होने से लोगों को थोड़ी राहत भी मिली। मौसम विज्ञानियों के अनुसार धूप खिलने के बाद नमी के फलस्‍वरुप बादल बन रहे हैं और बारिश भी करा रहे हैं। 

पूर्वांचल में गंगा और घाघरा नदी में घटाव, तटवर्ती इलाकों में लोगों ने ली राहत की सांस

पूर्वांचल में जोरदार हो रही बरसात के बीच गंगा में घटाव का रुख तटवर्ती इलाकों में राहत दे रहा है। वाराणसी में गंगा अब घाटों से नीचे उतरने लगी हैं तो गाजीपुर में तीन दिन पूर्व ही गंगा चेतावनी बिंदु से नीचे आ गईं वहीं बलिया जिले में गंगा अभी भी खतरा बिंदु पार है। घटाव की गति के लिहाज से सोमवार शाम तक गंगा बलिया में भी खबरा बिंदु से कम हो जाएंगी। दूसरी ओर कौशांबी जिले के शहजादपुर में गंगा में बढ़ाव का रुख बना हुआ है ऐसे में आने वाले एक दो दिन में गति में बढाव जारी रहा तो पूर्वांचल तक असर संभव है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.