Move to Jagran APP

Top Varanasi News Of The Day, 24 December 2019 : एयरपोर्ट पर नहीं उतरा कोई विमान, तापमान ने फ‍िर लगाया गोता, बीएचयू में संकाय स्तरीय दीक्षा समारोह

बनारस शहर की कई खबरों ने मंगलवार को सुर्खियां बटोरीं जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Tue, 24 Dec 2019 04:40 PM (IST)Updated: Tue, 24 Dec 2019 06:07 PM (IST)
Top Varanasi News Of The Day, 24 December 2019 : एयरपोर्ट पर नहीं उतरा कोई विमान,  तापमान ने फ‍िर लगाया गोता, बीएचयू में संकाय स्तरीय दीक्षा समारोह
Top Varanasi News Of The Day, 24 December 2019 : एयरपोर्ट पर नहीं उतरा कोई विमान, तापमान ने फ‍िर लगाया गोता, बीएचयू में संकाय स्तरीय दीक्षा समारोह

वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने मंगलवार को सुर्खियां बटोरीं। जिनमें एयरपोर्ट पर नहीं उतरा कोई विमान, तापमान ने फ‍िर लगाया गोता, बीएचयू में संकाय स्तरीय दीक्षा समारोह, प्याज का सरकारी स्टाल, क्रिसमस पर लौटाचेक डिजाइन आदि खबरें रहीं। जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

loksabha election banner

दोपहर तक वाराणसी एयरपोर्ट पर नहीं उतरा कोई विमान, दो डायवर्ट अन्य हवा में लगाते रहे चक्कर

लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पर मंगलवार को भी कोहरे का कहर देखने को मिला। कोहरे के चलते सोमवार को दोपहर 11 बजे से विमानों का आवगमन प्रारंभ हो गया था वहीं मंगलवार को दोपहर दो बजे तक कोई भी विमान उतर नहीं सका। बैंकॉक से वाराणसी पहुंचे इंडिगो एयरलाइंस के विमान 6ई98 को फिर कोलकाता डायवर्ट किया गया। मुंबई से वाराणसी पहुंचे एसजी 704 को दिल्ली डायवर्ट किया गया। अन्य विमानों को उड़ान भरने वाले एयरपोर्ट पर रोक कर रखा गया था जबकि कुछ विमान उड़ान भरने के बाद वाराणसी हवाई क्षेत्र में आ गए और हवा में चक्कर लगाते रहे लेकिन उनके उतरने की स्थिति नहीं बन सकी।

घने कोहरे और गलन के बीच तापमान ने फ‍िर लगाया गोता, जानिए कैसा रहेगा आने वाले सप्‍ताह का मौसम

पूर्वांचल में मौसम का रुख लगातार बदल रहा है, सोमवार की रात से जारी कोहरे का दौर सुबह भी जारी रहने के बाद पूर्वांचल में कोहरा अब यातायात को भी बाधा देने लगा है। मौसम विज्ञानी मान रहे हैं मौसम का रुख पूरी तरह से ठंड की ओर हो चुका है। पहाडों पर लगातार बर्फबारी और बारिश के बीच पूर्वांचल तक ठंड और गलन का स्‍तर बढ़ रहा है। अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान भी लगातार प्रभावित होने की वजह से सुबह और शाम की ठंड अब गलन के रूप में परिवर्तित हो गई है। इसकी वजह से पूर्वांचल में मौसम विभाग ने भी आगामी सप्‍ताह भर तक के लिए घना कोहरा होने की संभावना जाहिर की है। सुबह - शाम को ठंड अधिक होने की वजह से गलन लोगों को अब प्रभावित भी कर रही है।

काशी हिंदू विश्‍वविद्यालय में संकाय स्तरीय दीक्षा समारोह के उपाधि वितरण कार्यक्रम में छात्रों का दिखा उत्‍साह

काशी हिंदू विश्‍वविद्यालय में संकाय स्तरीय दीक्षा समारोह के उपरांत कला संकाय प्रेक्षागृह में सामाजिक विज्ञान के छात्रों का उपाधि वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के छात्र सड़कों पर नृत्य करते हुए बिल्कुल अलग अंदाज में उपाधि लेने पहुंचे तो परिसर में अलग नजारा लोगों को दिखा। सुबह से छात्रों के बीच आयोजन को लेकर अलग ही उत्‍साह नजर आया। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 101वां दीक्षा समारोह के आयोजन के बाद संकाय स्‍तरीय समारोह में छात्रों को उपाधि वितरित की जा रही है। वहीं विवि में 101 वें आयोजन को लेकर खासा उत्‍साह बना रहा। 

बनारस में ढूंढे नहीं मिल रहा है प्याज का सरकारी स्टाल, 100 रुपये प्रति किलो खरीदने की है मजबूरी

पहडिय़ा मंडी में सस्ते प्याज के दो स्टाल होने के बावजूद लोग फुटकर बाजार में सौ रुपये किलो खरीदारी को मजबूर हैं। मंडी में पहुंचने के बावजूद लोग झोला खाली लिए बैरंग लौट जा रहे हैं। असल में ग्राहकों को ढूंढने से भी मंडी में प्याज का स्टाल नहीं मिलता है। जिला प्रशासन ने प्याज के मूल्य पर अंकुश को पहडिय़ा मंडी में  सस्ता प्याज बेचने को दो स्टाल खोलने का आदेश दिया था। मंडी के अधिकारियों ने दो कारोबारियों को यह जिम्मेदारी सौंप दी। एक-दो दिनों तक सख्ती रही तो ही ग्राहक प्याज खरीद पाए। उसके बाद ग्राहकों को ढूंढने पर भी प्याज का स्टाल नहीं मिल रहा है।

क्रिसमस पर लौटा 70 व 80 के दशक का चेक डिजाइन, ईव पार्टी को ध्यान में रखकर हो रहे प्रयोग

हर मौसम और मौके के अनुसार लेटेस्ट स्टाइल वाले परिधान महिलाओं को काफी पसंद आ रहा है। वो वक्त गुजर गया जब कुछ पहन लिया जाता था और कोई कांबिनेशन नहीं होता था। सिर से पैर तक के परिधानों का कांबिनेशन तय कर ही महिलाएं खरीददारी कर रही हैं। क्रिसमस नजदीक है, ऐसे में ईव पार्टी पर शहर में होने वाले आयोजन को ध्यान में रख बाकायदा लाल व सफेद रंग के परिधान को लेकर डिजाइनर्स प्रयोग कर रहे हैं। महिलाएं क्रिसमस पार्टी में लुक को खास बनाने के लिए इस बार वेस्टर्न वियर व चेक डिजाइन को विशेष तवज्जो दे रही हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.