Move to Jagran APP

Top Varanasi News Of The Day, 22 september 2019 : रामदास अठावले ने की प्रदेश बंटवारे की मांग, काशी धरोहर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शामिल, पूर्वांचल में स्थिर होने की ओर गंगा का रुख

बनारस शहर की कई खबरों ने रविवार को सुर्खियां बटोरीं जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Sun, 22 Sep 2019 04:56 PM (IST)Updated: Sun, 22 Sep 2019 04:56 PM (IST)
Top Varanasi News Of The Day, 22 september 2019 : रामदास अठावले ने की प्रदेश बंटवारे की मांग, काशी धरोहर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शामिल, पूर्वांचल में स्थिर होने की ओर गंगा का रुख
Top Varanasi News Of The Day, 22 september 2019 : रामदास अठावले ने की प्रदेश बंटवारे की मांग, काशी धरोहर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शामिल, पूर्वांचल में स्थिर होने की ओर गंगा का रुख

वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने रविवार को सुर्खियां बटोरीं। जिनमें रामदास अठावले ने की प्रदेश बंटवारे की मांग, काशी धरोहर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शामिल, पूर्वांचल में स्थिर होने की ओर गंगा का रुख, बादलों ने डाल दिया डेरा, पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हाउडी बनारस आदि खबरें सर्वाधिक चर्चा में रहीं। जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

loksabha election banner

 

रामदास अठावले ने की प्रदेश बंटवारे की मांग, कहा - वाराणसी बने पूर्वांचल राज्‍य की राजधानी

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता में कहा कि उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा व 403 विधानसभा सीट है जबकि जनसंख्या अधिक है। ऐसे में प्रदेश को बांटकर नए राज्य बना दिया जाय जिसमें एक पूर्वांचल राज्य हो जिसकी राजधानी वाराणसी बने। कहा कि इसके लिए बहुत जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर ज्ञापन सौपेंगे।

 

काशी विद्यापीठ में आयोजित 'काशी धरोहर' कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल हुए शामिल

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ स्थित गांधी अध्ययन पीठ में काशी धरोहर कार्यक्रम में रविवार की दोपहर केंद्रीय भारी उद्योग एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पहुंचे। आयोजन में पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री का काशी के बुनकरों ने उनका सम्मान भी किया। कार्यक्रम में वाराणसी के कारोबारी और बुनकारी से जुडे बुनकर लोग भी शामिल हो रहे हैं। आयोजन के दौरान काशी के धरोहरों और उनके प्रचार प्रसार के साथ काशी की बुनियाद से जुड़े बुनकारी के कारोबार को और ऊंचे स्‍तर पर ले जाने के लिए मंथन किया गया। 

 

Flood in varanasi : पूर्वांचल में स्थिर होने की ओर गंगा का रुख मगर बारिश ने बढा दी है दुश्‍वारी

गंगा में स्‍प्‍ताह भर से वाराणसी में बढ़ाव का रुख बना हुआ है। इसकी वजह से पूर्वांचल के जिलों में गंगा खतरा बिंदु से इस समय ऊपर बह रही हैं। वहीं पलट प्रवाह की वजह से वरुणा, असि व गोमती आदि नदियों में भी उफान है। बड़ी समस्‍या इस समय बाढ़ के बीच दो दिनों से रह रहकर हो रही बरसात भी है। बाढ़ के बीच बारिश होने से जिन लोगों का मकान आधा या पूरा मंजिल डूब चुका है वह छत पर आसरा लिए हुए थे मगर बारिश की वजह से छत पर भी जीना मुहाल हो गया है। दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारी मान रहे हैं कि अागे गंगा में उफान कम होगा और दुश्‍वारी भी खत्‍म होगी।

Weather Forecast : पूर्वांचल में एक बार फ‍िर बादलों ने डाल दिया डेरा, जानिए कैसा रहेगा आने वाले सप्‍ताह का मौसम

पूर्वांचल से विदाई की ओर जा रहा मानसून रह रहकर अपनी उपस्थिति भी दर्ज करा रहा है। शनिवार की दोपहर बाद से जारी बूंदाबांदी रविवार की सुबह से दोपहर तक जारी रही। सुबह से ही आसमान में बादलों का ककब्‍जा रहा और बूंदों की दस्‍तक ने मानसूनी सक्रियता की याद दिला दी। हलांकि इस दौरान इलाकों में जोरदार बारिश दर्ज की गई है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार देर से आया मानसून देरी से विदाई भी करने की ओर अग्रसर है।

अमेरिका में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ 'हाउडी बनारस' भी, काशी से भी इस तरह जुड़ गया आयोजन

अमेरिका में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के संग हाउडी बनारस भी साकार हो रहा है। काशी से भाजपा कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी का उत्‍साह बढ़ाने उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी से मनोज शाह वहां पहुंचे हुए हैं। दैनिक जागरण से बातचीत में बताया कि ह्यूसटन में भारतीय लोगों में खास उत्साह है। यहां पर लोग कई माह से आयोजन की तैयारी में लगे हुए हैं। यहां पर बसे लोग पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को भी याद कर रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.