Move to Jagran APP

Top Varanasi News Of The Day, 22 october 2019 : जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा वाराणसी, त्‍योहारी सीजन में बैकों में लटके ताले, धनतेरस और धन्‍वंतरि जयंती इस बार दो दिन

बनारस शहर की कई खबरों ने मंगलवार को सुर्खियां बटोरीं जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Tue, 22 Oct 2019 04:40 PM (IST)Updated: Tue, 22 Oct 2019 04:40 PM (IST)
Top Varanasi News Of The Day, 22 october 2019 : जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा वाराणसी, त्‍योहारी सीजन में बैकों में लटके ताले, धनतेरस और धन्‍वंतरि जयंती इस बार दो दिन
Top Varanasi News Of The Day, 22 october 2019 : जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा वाराणसी, त्‍योहारी सीजन में बैकों में लटके ताले, धनतेरस और धन्‍वंतरि जयंती इस बार दो दिन

वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने मंगलवार को सुर्खियां बटोरीं। जिनमें जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा वाराणसी, त्‍योहारी सीजन में बैकों में लटके ताले, धनतेरस और धन्‍वंतरि जयंती इस बार दो दिन, नवोदित कलाकारों को मिलेगा गंगा महोत्सव का मंच, बादलों की विदायी के बाद कोहरे और ठंड का असर आदि खबरें सर्वाधिक चर्चा में रहीं। जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

loksabha election banner

 

कुपवाड़ा में शहीद भारतीय जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा वाराणसी, नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

पाकिस्‍तानी सेना की ओर से बीते 20 अक्‍टूबर को अचानक शुरू की गई गोलीबारी में सेना के दो जवान हवलदार पदम बहादुर श्रेष्ठ और राइफनमैन गमिल कुमार श्रेष्ठ जम्‍मू कश्‍मीर में शहीद हो गए थे। जम्‍मू कश्‍मीर के कुपवाड़ा में शहीद भारतीय जवानों में एक का पार्थिव शरीर मंगलवार दोपहर बाद विमान से वाराणसी पहुंचा। शहीद राइफनमैन गमिल कुमार श्रेष्ठा का पार्थिव शरीर मंगलवार को एयर इंडिया के विमान एआई433 से दोपहर बाद 3:10 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा।

त्‍योहारी सीजन में बैकों में लटके ताले, 1000 करोड़ का कारोबार ठप, बैंकों के विलय का आंदोलनकारी कर रहे विरोध

दस बैंकों का विलय कर चार बड़े सरकारी बैंक बनाने के विरोध में मंगलवार को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहे। इस दौरान आंदोलनकारियों ने भ्रमण कर कुछ बैंकों को बंद भी कराया। हालांकि, उन बैंकों में दिन में विभागीय कार्य नहीं हो रहे थे। दो सौ बैंकों की शाखाओं पर ताले लटकने से एक हजार करोड़ से अधिक का कारोबार ठप रहा। विरोध प्रदर्शन के दौरान इलाहाबाद बैंक, बैंक आफ इंडिया, यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, ओबीसी बैंक, केनरा बैंक, सिंडिकेट बैंक आदि कामर्शियल बैंकिंग सेक्‍टर के कर्मचारी शामिल हैं।

धनतेरस और धन्‍वंतरि जयंती इस बार दो दिन, 26 को ही नरक चतुर्दशी संग हनुमान जयंती का भी योग

सनातन हिंदू धर्म में कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी से कार्तिक शुक्ल द्वितीया यानी पांच दिनों तक चलने वाले प्रकाश पर्व का श्रीगणेश धनतेरस से होकर यम द्वितीया तक चलता है। प्रकाश पर्व दीवापली का प्रथम दिन कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी 25 अक्टूबर को पड़ रहा है। त्रयोदशी तिथि इसी दिन शाम 4.32 बजे लग रही है जो 26 अक्टूबर को दिन में 2.08 बजे तक रहेगी। इस बार धनतेरस 25 अक्टूबर को व धनवंतरि जयंती 26 अक्टूबर को होगी। कारण यह कि शास्त्रों में यमराज के भय से मुक्ति के निमित्त कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी पर प्रदोष काल में यम के निमित्त दीपदान का महत्व बताया गया है। भगवान धन्‍वंतरि का प्राकट्य पूर्वाह्न में होने से इसे दूसरे दिन 26 अक्टूबर को मनाया जाएगा और दोनों पर्व अलग दिन में पड़ रहे हैैं। 

चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल में नवोदित कलाकारों को मिलेगा गंगा महोत्सव का मंच 

इस बार माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को गंगा महोत्सव में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जाएगा। माध्यमिक विद्यालयों के सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं पांच नवंबर से सात नवंबर तक चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल में होगी। प्रतियोगिता के दौरान विजेताओं को गंगा महोत्सव का मंच प्रदान किया जाएगा। आयोजन में देश विदेश से लोगों के आने की संभावनाओं के बीच काशी की प्रतिभाओं को भी मंच पर अपनी प्रस्‍तुति भी देने का मौका मिलेगा। आयोजन के लिए प्रशासनिक तैयारियां महीने भर से चल रही हैं। दीवाली के बाद आयोजन का स्‍वरुप पूरी तरह से सामने आ जाएगा, वहीं जिला प्रशासन तैयारियों में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाह रहा है।

Weather Forecast : बादलों की विदायी के बाद कोहरे और ठंड का असर, जानिए कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम का हाल

बदलते मौसम के रंग का असर मंगलवार को भी दिखा और सुबह आसमान में बादलों की आवाजाही के बीच कोहरे का भी असर रहा। सुबह से ठंडी हवाआें का रुख रहा और कोहरा दिन चढ़ने के साथ ही खत्‍म भी हो गया। आठ बजे के बाद सूरज की पर्याप्‍त रोशनी भी शहर और गांव तक पहुंचने लगी। मौसम थोड़ा गर्म भी हुआ और उमस में मामूली इजाफा भी देखा गया। मौसम विभाग की अोर से जारी सप्‍ताह भर की रिपोर्ट के अनुसार इसी सप्‍ताह न्‍यूनतम पारा बीस जबकि अधिक‍तम पारा तीस डिग्री से कम रह सकता है। हालांकि अधिकतम पारा इस सप्‍ताह में ही तीस डिग्री के नीचे तक आ चुका है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.