Move to Jagran APP

Top Varanasi News Of The Day, 17 February 2020 : काशी महाकाल एक्‍सप्रेस पर रार, ज्ञानवापी मस्जिद की सुनवायी 20 को, महाशिवरात्रि से पूर्व सुरक्षा जायजा

बनारस शहर की कई खबरों ने सोमवार को सुर्खियां बटोरीं जानिए शाम चार बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Mon, 17 Feb 2020 03:36 PM (IST)Updated: Mon, 17 Feb 2020 05:42 PM (IST)
Top Varanasi News Of The Day, 17 February 2020 : काशी महाकाल एक्‍सप्रेस पर रार, ज्ञानवापी मस्जिद की सुनवायी 20 को, महाशिवरात्रि से पूर्व सुरक्षा जायजा
Top Varanasi News Of The Day, 17 February 2020 : काशी महाकाल एक्‍सप्रेस पर रार, ज्ञानवापी मस्जिद की सुनवायी 20 को, महाशिवरात्रि से पूर्व सुरक्षा जायजा

वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने सोमवार को सुर्खियां बटोरीं। जिनमें काशी महाकाल एक्‍सप्रेस पर रार, ज्ञानवापी मस्जिद की सुनवायी 20 को, महाशिवरात्रि से पूर्व सुरक्षा जायजा, नेशनल हैंडबॉल टीम घोषित, मौसम ने पूर्वांचल को दी राहत आदि खबरें रहीं। जानिए शाम छह बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबर।

loksabha election banner

 

क्‍या है काशी महाकाल एक्‍सप्रेस में कोच पांच की सीट नंबर 64 का राज? भड़के ओवैसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वाराणसी से इंदौर के लिए काशी महाकाल एक्‍सप्रेस को हरी झंडी दे दी, मगर अब ट्रेन पर अगले दिन से ही सियासत शुरू हो गई है। दरअसल एआइएमआइएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को काशी-महाकाल एक्‍सप्रेस में कोच संख्‍या पांच की सीट संख्‍या 64 से आपत्ति है। काशी विश्‍वनाथ को उज्‍जैन में महाकाल से जोड़ने वाली काशी महाकाल एक्‍सप्रेस को लेकर सोमवार की सुबह ओवैसी ने तीन ट्वीट कर पीएमओ को संबोधित किया। वहीं, पोस्‍ट के साथ संविधान के एक पन्‍ने को भी शेयर कर ट्रेन में भगवान शिव काे समर्पित एक बर्थ को मंदिर का रूप दिए जाने पर आ‍पत्ति जाहिर की है।

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद परिसर प्रकरण की सुनवाई अब 20 फरवरी को

ज्ञानवापी मस्जिद व काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर का पुरातात्विक सर्वेक्षण कराने के मामले में सुनवाई एक बार फ‍िर सोमवार को टल गई है। अगली सुनवाई अब आगामी 20 फरवरी को होगी। ज्ञानवापी मस्जिद व काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर का पुरातात्विक सर्वेक्षण कराने के प्रकरण की सुनवाई सिविल जज (सीनियर डिवीजन -फास्ट ट्रैक) आशुतोष तिवारी की अदालत में इन दिनों चल रही है। सोमवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान विपक्षियों की ओर से सिविल जज की अदालत में सुनवाई के क्षेत्राधिकार को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया। अदालत ने सुनवाई के लिए 20 फरवरी की तिथि मुकर्रर कर दी है। 

महाशिवरात्रि से पूर्व वाराणसी में अपर पुलिस महानिदेशक ने मंदिर परिक्षेत्र का लिया जायजा

शहर में सुरक्षा व्‍यवस्‍था को जांचने को सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा लखनऊ उप्र ने शहर में मंदिर परिक्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी व अन्य अधिकारियों द्वारा काशी विश्वनाथ मन्दिर परिसर सहित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों संग इस दौरान अन्‍य सुरक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे। महाशिवरात्रि के मौके पर काशी में आस्‍था का रेला उमड़ेगा तो जगह जगह शिव बरातों का दिनभर दौर चलेगा। बाबा दरबार परिक्षेत्र में भी आस्‍था का रेला उमड़ेगा तो सुरक्षा कारणों से अधिकारियों के लिए भी अवसर किसी चुनौती से कम नहीं होगा।

गरीबी से लड़कर शुभम नेशनल हैंडबॉल टीम में शामिल, 10 वर्ष बाद बनारस का कोई पुरुष सीनियर टीम में

मेरे हौंसलों में अभी जान बाकी है, ये तो दौड़ भर है, अभी उड़ान बाकी है। यह बातें 19 वर्षीय शुभम सरोज पर काफी सटीक बैठती है। शुभम की मां लोगों के घरों में खाना बना कर अपने परिवार की गाड़ी किसी तरह खींच रही थी। पिता के न रहने से उसपर अब दोहरी जिम्मेदारी है। 17 फरवरी 2020 का दिन उसके और उसके बेटे शुभम की जीवन में रोशनी लेकर आया। पिछले महीने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता में पहली बार काशी विद्यापीठ में स्वर्ण पदक जीता था। इसमें शुभम सरोज ने सर्वोत्तम स्कोर का खिताब जीतते हुए अपनी टीम को चैंपियन बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

सामान्‍य हो चले मौसम ने पूर्वांचल को दी राहत, जानिए कैसा रहेगा आने वाले सप्‍ताह में मौसम का हाल

पूर्वांचल में मौसम के लिहाज से बीता पखवारा काफी सामान्‍य रहा है। मौसम का रुख सामान्‍य गति से आगे बढ़ रहा है और धीरे-धीरे ठंड की जगह गुलाबी जाड़े ने ले लिया है। सोमवार की सुबह भी हल्‍के ठंड में घुली रही और धूप खिलते ही लोगों ने धूप सेंककर राहत महसूस की। हालांकि सुबह ठंडी हवाओं का रुख रहा और दिन चढ़ने व धूप खिलने के बाद असर खरत्‍म होता चला गया। मौसम सुष्‍क और सामान्‍य होने की वजह से दिन में धूप अब गुनगुनी होती जा रही है। ऐसे में फगुआ हवाओं का दौर शुरू होने से माह भर बाद से ही गर्मी का असर पूर्वांचल में होने लगेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.