Move to Jagran APP

Top Varanasi News Of The Day, 15 December 2019 : राहुल गांधी के बयान को लेकर विश्व हिंदू सेना ने जताई नाराजगी, विवाहिता ने अपने मासूम बालक को पोखरे में रात को फेंका, पीसीएस-एसीएफ की परीक्षा के लिए बनाए गए 95 केंद्र

बनारस शहर की कई खबरों ने रविवार को सुर्खियां बटोरीं जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Sun, 15 Dec 2019 04:27 PM (IST)Updated: Sun, 15 Dec 2019 04:27 PM (IST)
Top Varanasi News Of The Day, 15 December 2019 :  राहुल गांधी के बयान को लेकर विश्व हिंदू सेना ने जताई नाराजगी, विवाहिता ने अपने मासूम बालक को पोखरे में रात को फेंका, पीसीएस-एसीएफ की परीक्षा के लिए बनाए गए 95 केंद्र
Top Varanasi News Of The Day, 15 December 2019 : राहुल गांधी के बयान को लेकर विश्व हिंदू सेना ने जताई नाराजगी, विवाहिता ने अपने मासूम बालक को पोखरे में रात को फेंका, पीसीएस-एसीएफ की परीक्षा के लिए बनाए गए 95 केंद्र

वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने रविवार को सुर्खियां बटोरीं। जिनमें राहुल गांधी के बयान को लेकर विश्व हिंदू सेना ने जताई नाराजगी, विवाहिता ने अपने मासूम बालक को पोखरे में रात को फेंका, पीसीएस-एसीएफ की परीक्षा के लिए बनाए गए 95 केंद्र, ठंड बढ़ने के कारण अब गलन सहने को रहें तैयार,101वें दीक्षा समारोह में 24 दिसंबर को बाटी जाएंगी 11,419 उपाधियां आदि खबरें रहीं। जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

loksabha election banner

वीर सावरकर पर राहुल गांधी के बयान को लेकर विश्व हिंदू सेना ने जताई नाराजगी, किया विरोध-प्रदर्शन

वीर सावरकर के खिलाफ राहुल गांधी के आपत्तिजनक बयान के बाद विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं। विश्व हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने रविवार की सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चित्र पर पान की पीक से गंदा कर अपना विरोध जताया। मामला वीर सावरकर पर गलत टिप्पणी का था। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राहुल से माफी मांगने की  मांग की। साथ ही चेताया कि अगर हमारी बात पर अमल नहीं किया गया तो यह विरोध और भी उग्र होगा।

विवाहिता ने अपने मासूम बालक को पोखरे में रात को फेंका, सुबह बच्‍चे की मिली लाश

चौबेपुर के चांदपुर इंटर कालेज के पास एक पोखरे में दो वर्षीय बालक का शव देख स्तब्ध रह गए। बाद में उसकी पहचान आयुष के रूप में हुई। उसको उसकी मां ने रात में यहां फेंक कर गयी थी। पुलिस ने मां सरिता उर्फ मनभवती को हिरासत में ले लिया है।

पीसीएस-एसीएफ की परीक्षा के लिए बनाए गए 95 केंद्र, दाे पालियों में हो रही परीक्षा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य, प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) सामान्य विशेष चयन परीक्षा व सहायक वन संरक्षक और क्षेत्रीय वन संरक्षक परीक्षा रविवार को दो पालियों में हो रही है। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक व द्वितीय पाली दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक होगी। जनपद में 44901 परीक्षार्थियों के लिए 95 केंद्र बनाए गए हैं। शुचिता पूर्वक परीक्षा कराने के लिए 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 95 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है।

ठंड बढ़ने के कारण अब गलन सहने को रहें तैयार, बच्चों एवं बूढ़ों को सजग रहने जरूरत

दो दिन हुई बारिश के बाद शनिवार को मौसम में सुधार हुआ। दो दिन बाद भगवान सूर्य के दर्शन हुए। धूप खिलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली। लोग छतों एवं पार्कों में धूप सेकते दिखे। हालांकि ठंडी में कोई कमी नहीं रही। उम्मीद है रविवार से आसमान साफ होगा, जिसके बाद गलन और बढ़ जाएगी। ऐसे में लोगों को गलन भरी ठंडी की मार झेलने के लिए तैयार रहना होगा। वहीं शुक्रवार की आधी रात के बाद हुई तेज बारिश एवं ओले पडऩे से फसलों को भी नुकसान पहुंचा।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के 101वें दीक्षा समारोह में 24 दिसंबर को बाटी जाएंगी 11,419 उपाधियां

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के 101वें दीक्षा समारोह में 24 दिसंबर को कुल 11,419 उपाधियां बाटी जाएंगी। इसमें डीलिट की दो, पीएचडी. की 622, एमफि़ल की 12, स्नातकोत्तर की 4511 व स्नातक की 6272 उपाधियां शामिल हैं। वहीं समस्त संकाय के 29 छात्रों को बीएचयू पदक भी प्रदान किए जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.