Move to Jagran APP

Top 5 Varanasi News Of The Day 5 October 2020 : हवा में अटकी रही 85 यात्रियों की जान,शिवपुर में युवक ने लगाई फांसी, बिजली कर्मचारियों की हड़ताल शुरू

बनारस शहर की कई खबरों ने सोमवार यानी पांच अक्‍टूबर को सुर्खियां बटोरीं जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें जो दिन भर चर्चा में बनी रहीं अौर लोगों की नजरें भी उन खबरों पर रही।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Mon, 05 Oct 2020 04:36 PM (IST)Updated: Mon, 05 Oct 2020 04:36 PM (IST)
Top 5 Varanasi News Of The Day 5 October 2020 : हवा में अटकी रही 85 यात्रियों की जान,शिवपुर में युवक ने लगाई फांसी, बिजली कर्मचारियों की हड़ताल शुरू
बनारस शहर की कई खबरों ने सोमवार यानी पांच अक्‍टूबर को सुर्खियां बटोरीं।

वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने सोमवार यानी पांच अक्‍टूबर को सुर्खियां बटोरीं जिनमें हवा में अटकी रही 85 यात्रियों की जान,शिवपुर में युवक ने लगाई फांसी, बिजली कर्मचारियों की हड़ताल शुरू, गांगेय डॉल्फिन जलज सफारी का उद्धाटन, गंगा नदी में स्नान करने गया किशोर डूबा आदि प्रमुख खबरें रहीं। जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

loksabha election banner

अहमदाबाद से पटना जा रहे विमान में तकनीकी खराबी से हवा में अटकी रही 85 यात्रियों की जान

अहमदाबाद से विमान 85 यात्रियों को लेकर पटना जा रहे स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमान में सोमवार को उस समय तकनीकी खराबी आ गई जब विमान पटना एयरपोर्ट पर उतरने वाला था। तकनीकी खराबी की जानकारी मिलते ही पायलट ने एटीसी से संपर्क किया उसके बाद विमान को डाइवर्ट करके वाराणसी एयरपोर्ट पर उतारा गया। वाराणसी में यात्रियों को विमान से उतारने के बाद एयरलाइंस के तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा विमान को ठीक किए जाने का प्रयास चल रहा है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट एयरलाइंस का विमान एसजी 8719 सोमवार को सुबह 5.40 बजे अहमदाबाद से पटना के लिए उड़ान भरा था। एटीसी के अनुसार तो विमान 7.22 बजे पटना हवाई क्षेत्र में पहुंच गया था और उतरने वाला था लेकिन उसी समय विमान में तकनीकी खराबी आ गई।

शिवपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी, हत्‍या और आत्‍महत्‍या में उलझा मामला

शिवपुर थाना क्षेत्र के परमानन्दपुर गांव निवासी 24 वर्षीय जितेंद्र पटेल पुत्र प्यारेलाल पटेल ने संदिग्ध परिस्थितियों में गमछे के सहारे रामजी पटेल के मकान के पास सड़क पर पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दिया है। शिवपुर थाना क्षेत्र के परमानन्दपुर गांव निवासी प्यारेलाल पटेल 4 पुत्र हैं जिसमें 24 वर्षीय जितेंद्र पटेल अपने चार भाइयों में सबसे छोटा भाई है बीती रात घर से दो गमछा लेकर निकल गया सुबह उसका शव पेड़ से लटकता मिला।  देर रात घर के अन्य सदस्य काफी देर हो जाने पर जब यह फिर घर वापस नहीं आया तो इसकी खोजबीन में जगह- जगह की लेकिन वह नहीं मिला। सुबह गांव के ग्रामीणों जब शौच करने के लिए बाहर गए तो पेड़ से लटकता हुआ शव देखकर चौंक गए।

पूर्वांचल में बिजली कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, बिजली कर्मियों ने काटी बिजली

निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार से शुरू हो गई। बिजली कर्मचारियों के आंदोलन के चलते समूचे पूर्वांचल में लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसे लेकर जिला प्रशासन की चाक-चौबंद तैयारी है। सभी विद्युत स्टेशनों पर मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। खराबी दूर करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आइटीआइ प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को सेवा के लिए जगह-जगह तैनात किया गया है।  नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोलरूम से जिले भर की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। दूसरी तरफ विद्युत विभाग के कर्मचारी धरना सभा के लिए हाइडिल परिसर में लगातार एकत्र हो रहे हैं। उम्‍मीद है कि दाेपहर तक कर्मचारी एकत्र होकर नारेबाजी और मार्च निकाल सकते हैं। किसी भी उपद्रव की सूरत में प्रशासन की ओर से तैय‍ारी पूरी कर ली गई है।

वन्यप्राणी सप्ताह एवं विश्व डॉल्फिन दिवस के मौके पर गांगेय डॉल्फिन जलज सफारी का उद्धाटन

चौबेपुर में वन्यप्राणी सप्ताह एवं विश्व डॉल्फिन दिवस के शुभ अवसर पर सोमवार को मार्कण्डेय महादेव घाट पर डीएफओ महावीर कौजलगी द्वारा गांगेय डॉल्फिन जलज सफारी का उद्घाटन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सफारी राष्ट्रीय जलीय जीव डॉल्फिन के सरंक्षण एवं संवर्धन में सहभागिता के साथ साथ लोगों की आजीविका का भी साधन बनेगा। जिला गंगा समिति, वन विभाग एवं भारतीय वन्यजीव संस्थान के सहयोग से घाट के नविकों की एक रजिस्टर्ड समिति बनाई जाएगी जिसके माध्यम से इस घाट पर डॉल्फिन सफारी का प्रबंधन किया जाएगा। यहां इसके साथ ही पर्यटक इंटरप्रिटेशन सेंटर, कैंटीन, पर्यटक हट का भी आनंद ले सकेंगे। गांगेय डॉल्फिन जलज सफारी क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देगी एवं साथ ही साथ नाविकों एवं स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति में भी वृद्धि करेगी।

अधिमास के सोमवार को गंगा नदी में स्नान करने गया किशोर डूबा, गोताखोरों ने निकाला शव

कैथी स्थित गंगा नदी में अधिमास के सोमवार को अपने साथियों के साथ गंगा स्नान करने गया एक किशोर छलांग लगाते ही डूब गया। किशाेर के डूबने की जानकारी मिलने के बाद से ही गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम किशोर की तलाश में जुट गई। वहीं दिन चढ़ने के साथ ही अथक प्रयास कर एनडीआरएफ की टीम शव को खोज कर पांच घण्टे बाद निकालने में सफल हुई।  परशुरामपुर सारनाथ गांव निवासी जितेंद्र मौर्य का पुत्र कुशल मौर्या अपने भाई अनुज व चार अन्य साथियों के साथ गंगा स्नान करने सोमवार की सुबह गया था। सोमवार की सुबह करीब छः बजे अधिमास के स्नान के दौरान साथियो के कूदने पर वह भी सीढियों से गंगा नदी में छलांग लगाने लगा तो बड़े भाई अनुज ने मना किया पर उसने गंगा नदी में छलांग लगा दिया जिससे वह डूबने लगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.